अमित मिश्रा
सोनभद्र। नवसृजित नगर पंचायत डाला बाजार के लोगों ने राजकीय इंटर कालेज , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना एवं स्थानीय निजी सीमेंट फैक्टरी में सत्तर प्रतिशत स्थानीय लोगों को स्थायी रोजगार व शैक्षिणक शुल्क कम करने की मांग को लेकर सैकड़ो हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन एडीएम सहदेव मिश्रा को सौंपा गया।
स्थानीय लोगों ने डीएम व एडीएम को पत्रक देते हुए अवगत कराया गया कि नवसृजित नगर पंचायत डाला बाजार के क्षेत्र व आसपास सीमेंट फैक्ट्री व स्टोन क्रेसर, पत्थर खनन इत्यादि उद्योग धंधे स्थित होने के कारण भरी संख्या में नगर क्षेत्र अंतर्गत में आबादी निवास करती है किन्तु स्थानीय लोगों के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना-दुर्घटना व बीमारी आदि के इलाज के लिए लम्बी दूरी तय कर के सरकारी चिकित्सालय जाना पड़ता है नगर में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र नहीं होने के कारण इमरजेंसी मामलों में इलाज के लिए जारहे मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते है तथा सामान्य रूप से बीमार व्यक्ति को समय पर सामुदायिक स्वस्थ केंद्र की सुविधा के आभाव में गंभीर बीमारियां भी हो जाती है।
नवसृजित नगर पंचायत डाला बाजार में राजकीय इंटर कॉलेज नहीं है जिससे स्थानीय आर्थिक रूप से कमजोर माध्यम वर्गीय परिवार अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने में आर्थिक समस्याओं सहित काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तथा निजी विद्यालय में शिक्षा दिलाने में असमर्थ रहते हैं । नगर में स्थित निजी कंपनी द्वारा संचालित इंटर कॉलेज में पढ़ रहे विद्यार्थियों से स्थानीय प्रबंधन द्वारा मनमानी फीस वसूला जा रहा है जिससे स्थानीय निम्न एवं मध्यम वर्गीय मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले अभिभावकों को फीस देने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है व असमर्थ हो जाते है।
स्थानीय निजी सीमेंट कंपनी में सत्तर प्रतिशत पूर्व राजकीय सीमेंट कर्मियों के परिजनों व आश्रितों एवं 2 जून 1991 गोलीकांड में शहीद हुए राजकीय सीमेंट कर्मियों के आश्रितों को बरियता देते हुए स्थानीय बेरोजगार लोगों को स्थाई रोजगार व राजकीय इंटर कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, रोजगार आदि मुलभुत व बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर सैकड़ो स्थानीय लोगों द्वारा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान नागेंद्र पासवान ,अवधेश चौहान ,राणा सुभाष राव अंबेडकर, हरेराम गुप्ता ,पिंटू साहनी ,आमोद पासवान, रमेश कुशवाहा ,संजय ठाकुर मौजूद रहे।