पौध रोपण से शुद्ध हवा के साथ प्रकृति को भी सुरक्षित रखा जा सकता हैं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

“राजीव गांधी पौध रोपण अभियान” में दिनों दिन आ रही तेजी – आशु

0- सिंचाई विभाग कॉलोनी में किया पौधारोपण

0-आम जनमानस का भी पौधरोपण करने के लिए किया आवाहन

0-प्रकृति को शुद्ध एवं सुरक्षित रहने के लिए वृक्षों का होना आवश्यक

सोनभद्र। रविवार को राबर्ट्सगंज नगर पालिका के सिंचाई विभाग कॉलोनी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) द्वारा पौध रोपण किया गया , आशु दुबे ने कहा की शुद्ध हवा के साथ प्रकृति को सुरक्षित रखने हेतु हम सभी का यह दायित्व होता है कि हम अपने आसपास का वातावरण भी साफ और स्वच्छ रखे । हम लोग लगातार “राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान” के तहत पौधरोपण का कार्य कर रहे हैं । हमारे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर वृक्षारोपण का कार्य हो रहा हैं और आगे भी लगातार करते रहेंगे । आशु दुबे ने आवाहन किया कि हम सभी यह भली-भांति जानते हैं कि प्रकृति का सुरक्षित रहना हमारे आपके लिए कितना आवश्यक है आए दिन पेड़ों का कटान होना हमारी प्राकृतिक को अवस्थित करता है, जिसका प्रभाव हम सभी पड़ता है, वृक्षों का होना मनुष्य के स्वास्थ्य के प्रति, शुद्ध ऑक्सीजन के लिए, वातावरण सुरक्षित रहने के लिए, छांव के लिए, फल के लिए, सभी चीजों के लिए अत्यंत आवश्यक है । इनका हम सभी के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान हैं इसलिए प्रयास कर हम सभी लोगों को अपने आसपास वृक्ष जरुर लगाना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थिति युवा कांग्रेस के जिला महासचिव दयाराम प्रजापति ने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि अगर वह एक वृक्ष लगाते हैं तो आगे आने वाली पीढियां को भी इसका लाभ मिलेगा, वही मिथिलेश पासवान ने कहा कि कम से कम अगर एक वृक्ष हम लगाते हैं तो उसका वातावरण पर सीधा प्रभाव पड़ता है, कांग्रेस नेता ओमप्रकाश भारती ने कहा कि गांव, शहर, नगर इन सभी जगह पर वृक्षों का होना आवश्यक है क्योंकि शहरों में प्रदूषण की मात्रा ज्यादा है अगर वृक्ष रहेंगे तो इससे सुरक्षा रहेगी । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में गुलाम रियाज, महेश जायसवाल, मोहित प्रजापति, राम उजागर, अभय शुक्ला रहे ।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।