विधान मण्डल की सभापति का कोविड कर्मचारियों ने किया घेराव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सभापति ने कर्मचारियों को जल्द समायोजित कराने का दिया आश्वासन

सोनभद्र।जिला संयुक्त चिकित्सालय में कोविड कर्मचारियों के द्वारा अपने समायोजन की मांग को लेकर जनपद में भ्रमण के दौरान विधान मण्डल दल की सभापति एवं स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री का घेराव कर ज्ञापन दिया।

कोविड कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया और बताया कि शासन के द्वारा हम सभी की 22 जुलाई 2024 को शासन के पत्र  द्वारा हम सभी की सेवा 31 जुलाई के बाद समाप्त कर दी गई थी पुनः 31 जुलाई शाम को शासन के पत्र/ऑनलाइन VC मीटिंग में हम सभी का समायोजन जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिलाधिकारी के द्वारा सभी कर्मचारियों का जिले में ही समायोजन करने का आदेश प्राप्त है किंतु लगभग 13 दिन भी जाने के बाद भी हम सभी का अभी तक समायोजन नहीं किया गया। हम सभी के सामने एक बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। 

जिस पर सभापति ने कहा कि आप लोगों का समायोजन निश्चित होगा और जल्द ही किया जाएगा इसके लिए सीएमओ को निर्देशित करते हुए मीटिंग में जिलाधिकारी से जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा हम सभी के समायोजन की बात करने के लिए आश्वासन दिया है। जिसमें जिले के सभी स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कोविड कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

428
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।