अमित मिश्रा
सोनभद्र। जनपद मे 11 अगस्त को सदर कोतवाली क्षेत्र के राज पैलेस के पास एक बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर व उसकी पत्नी हत्या घर में घुस गला रेत कर किया गया था,जिसका खुलासा अभी तक पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। मृतक दम्पत्ति के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला मुख्यालय के ब्रहमनगर से कैंडील मार्च निकाल धर्मशाला चौक से मेन चौक होते हुए स्वर्ण जयंती चौक पर मृतक आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए न्याय की मांग किया गया। इस कैंडल मार्च में भारी संख्या लोग उपस्थित रहे।
वही डा. लोकपति व विवेक सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से कहा कि अभी तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला है जिसको लेकर आम जनमानस सहमा हुआ है। जिससे की जनपद में दहशत का माहौल है , मृतक की गायब लाइसेंसी रिवाल्वर का अभी तक कोई अता पता नहीं है एवं खुलासा करने में असफल है। पुलिस के लगातार प्रयासों के बाद भी किसी भी प्रकार का कोई खुलासा नहीं किया गया है जिससे की आम जनमानस आक्रोश व्याप्त है।
इस दौरान मुकेश तरंग व सत्यनारायण पटेल ने संयुक्त रूप से कहा कि जनपद की सबसे वृहद घटना है जिसने की घर में घुसकर दंपति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई हो अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया। प्रशासन लगातार कार्य कर रही है फिर भी असफल है।
इस मौके पर विमलेश पटेल, रमेश पटेल, सत्यम पाण्डेय, ब्रहमा, दिनेश, सुशील सिंह इत्यादि लोग शामिल रहे।