Search
Close this search box.

पूर्व सांसद फूलन देवी की सपाइयों ने मनाई जयंती

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। शनिवार को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर विरागना फूलन देवी की जयंती पर शत-शत नमन करते हुए मनाया गया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया । गोष्टी को संबोधित करते हुए छोटेलाल सिंह खरवार और समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि अत्याचार व शोषण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने वाली सामाजिक न्याय की महान योद्धा पूर्व सांसद विरागना फूलन देवी जी एक ऐसी महिला थी जो हमेशा अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का काम किया और अपने सांसद कार्यकाल में गरीबों के आवाज को सदन तक उठाने का काम किया। श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पूर्व रक्षा मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव अपने राजनीति में ऐसी महिलाओं को सम्मान देने का काम किया और विरागना फूलन देवी जी को सदन तक पहुंचाने का काम किया। उन्हीं के रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज किसानों गरीबों मजदूरों नौजवानों व्यापारियों अल्पसंख्यक और हर तबके के लोगों के चहेते हो गए हैं और हमेशा अखिलेश यादव ने गरीबों की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं । सांसद छोटेलाल सिंह खरवार और समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में कोई वर्ग सुरक्षित नहीं है ।समाजवादी पार्टी डबल हत्या की घोर विरोध करती है । रावटसगंज कोतवाली क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड के पास बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर धर्मेंद्र सिंह पटेल पत्नी मंजू देवी की शनिवार की भोर में मकान में घुसकर बदमाशों ने दोनों को गोली मार कर हत्या कर दी, जिसकी समाजवादी पार्टी घोर निंदा करती है और जिला प्रशासन से मांग करती है कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाए। गोष्ठी में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष संजय यादव मोहम्मद शईद कुरैशी सुनील गौड़ अनिल प्रधान परमेश्वर यादव पवन पटेल पारब्रह्म सिंह कृपा शंकर चौहान रमेश सिंह यादव जितेश गौतम त्रिपुरारी अवध नारायण जगदीश यादव लल्लू भारती दयाराम मौर्य कामरान खान जितेंद्र कुमार गोविंद वर्मा पवन अफरोज खान तौफीक अली शशिकांत पंचदेव सिंह त्रिपाठी बाबू हाशमी जगत पटेल विश्व कुशवाहा राधेश्याम आदि लोग उपस्थित थे ।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat