अमित मिश्रा(8115577137)
सदर कोतवाली क्षेत्र के छपका के समीप का मामला
सोनभद्र। जनपद मुख्यालय पर सदर कोतवाली क्षेत्र के छपका के समीप शुक्रवार दोपहर स्टेट हाइवे 5A राज्यमार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को धक्का मारते हुए फरार हो गया जिसमें 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि 28 वर्षीय पत्नी व बच्ची की हालत गंभीर है जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जिला अस्पताल चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने बताया कि चोपन की तरफ से बाइक पर पत्नी व बच्ची को बैठक पन्नूगंज थाना क्षेत्र के काशीपुरा टोला निवासी अटल बिहारी मौर्य पुत्र राम प्रकाश मौर्य 32 वर्ष अपनी पत्नी व बच्ची के साथ अपने घर जा रहा था। इसी बीच सदर कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका परिषद के छपका वार्ड के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने अटल बिहारी मौर्य को मृत घोषित कर दिया वही पत्नी व बच्ची का उपचार चल रहा है।