भारतीय युवा कांग्रेस के 64 वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्त्ताओं ने किया पौधरोपण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने घोरावल विधानसभा क्षेत्र के पसही कला गांव में बुड़ऊ बाबा के प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में पौध रोपण कर भारतीय युवा कांग्रेस का 64 वा स्थापना दिवस मनाया गया। 

जिसमें जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा ने कहा कि 9 अगस्त 1960 को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्ण की इंदिरा गांधी ने युवाओं की सहभागिता के लिए मोर्चा संगठन के रूप में युवा कांग्रेस की मान्यता दी। उन्होंने युवाओं से संगठन से जुड़ने की अपील की। सूरज वर्मा ने कहा कि भारत युवाओं का देश है लेकिन केंद्र सरकार युवाओं को नजर अंदाज कर रही है, देश में बढ़ रहे बेरोजगारी महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस युवाओं की लड़ाई लड़ने का काम करेगा ।


युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत बिहारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने हर साल युवाओं को रोजगार दिए जाने की बात कही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ पूरे देश में लाखों की संख्या में युवा बेरोजगार है सरकार हर क्षेत्र में निजीकरण कर रही है इसे भी बंद किया जाना चाहिए और युवाओं को रोजगार प्रदान करने की दिशा में काम करना चाहिए।


जिला महासचिव दयाराम प्रजापति ने कहा कि जिले में कल कारखाने होने के बावजूद भी स्थानीय युवाओं को रोजगार में स्थानीय कंपनिया वीरता नहीं मिल रही है जिससे युवाओं को रोजगार के लिए गैर प्रांत व राज्य के लिए भटकना पड़ रहा है ।

घोरावल विधानसभा अध्यक्ष अनिल चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया परंतु सरकार रोजगार देने का वादा पूरा नहीं किया जिससे युवा अपने को ठगा महसूस कर रहा है।

इस मौके पर घोरावल विधानसभा महासचिव मिथिलेश कुमार पुजारी, ओमप्रकाश , सोनू , छोटू , राजू समेत युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।