तुलसीदास की जयन्ती 11 अगस्त को , कवि प्रभात कुमार की पुस्तक का होगा विमोचन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजेश कुमार पाठक

  • राष्ट्रीय संचेतना समिति एवं विचार मंच द्वारा किया गया है आयोजन
  • नगर पालिका परिषद सोनभद्र सभागार में दोपहर बाद एक बजे से होगा कार्यक्रम

    सोनभद्र। राष्ट्रीय संचेतना समिति सोनभद्र एवं विचार मंच सोनभद्र की ओर से संयुक्त रूप से 11 अगस्त रविवार को दोपहर बाद एक बजे से कविकुल शिरोमणि श्री रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इसके अलावा कवि प्रभात कुमार चौरसिया की पुस्तक ” तुम फिर उग आना” का विमोचन भी होगा।
    राष्ट्रीय संचेतना समिति सोनभद्र के संयोजक जगदीश पंथी ने बताया कि यह आयोजन विचार मंच सोनभद्र के संयोजक नरेंद्र नीरव जी के सहयोग से हो रहा है। नगर पालिका परिषद सोनभद्र सभागार में 11 अगस्त रविवार को दोपहर बाद एक बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। इस अवसर पर चार प्रकार के सम्मान से चार लोगों को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें तुलसी सम्मान से ओम प्रकाश श्रीवास्तव प्रकाश मिर्जापुरी अदलहाट मिर्जापुर को सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार से श्री अजय शेखर सम्मान से श्याम किशोर जायसवाल, डिबुलगंज, सोनभद्र, दयाराम पांडेय स्मृति सम्मान से दिवाकर द्विवेदी ‘मेघ’ विजयगढ़ी, सोनभद्र तथा सरस्वती श्री सम्मान से अनुपमा वाणी, सोनभद्र को सम्मानित किया जाएगा।
    उन्होंने यह भी बताया कि काव्य संकलन “तुम फिर उग आना” कवि प्रभात कुमार चौरसिया के पुस्तक का विमोचन होगा। कवि, साहित्यकार, पत्रकार, अधिवक्ता, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, समाजसेवी के साथ ही साहित्य प्रेमियों को उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया गया है।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।