Search
Close this search box.

सट्टेबाजी में हारा तो पेट्रोल पम्प के सेल्समैन ने रची झूठी लूट की घटना,पुलिस ने किया खुलासा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अजीत

दो सेल्समैन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ड्रीम 11 में खेलता था सट्टेबाजी

प्रतापगढ़। पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का कर दिया पर्दाफाश!पेट्रोल पंप के सेल्स मैन ने ही रची थी लूट की झूठी घटना,पेट्रोल पंप के दो सेल्समैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,पुलिस ने राहुल तिवारी और सचिन मिश्र को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। सेल्समैन के पास से पुलिस ने 1 लाख 25 हजार रुपए पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन सट्टा में लाखो रुपए हारे सेल्समैन ने आधी रात को लूट की सनसनी खेज कहानी रच डाली। ड्रीम 11 क्रिकेट सट्टा में 1 लाख 47 हजार हार गए थे सेल्समैन,एसपी ने जब कड़ाई से किया पड़ताल तो घटना का हो गया पर्दाफाश,एसपी ने 8 घंटे भीतर घटना का खुलासा होने पर पुलिस टीम को 25 हजार ईनाम देने की घोषणा।

मंगलवार की रात सेल्समैन ने 2 लाख लूट होने की पुलिस को सूचना दी थी यहाँ मामला कुंडा कोतवाली के थाकिया गांव स्थित पेट्रोल पंप का है जहा बीती रात पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने आरोप लगाया की मंगलवार रात 3 बजे बाइक सवार 5 बदमाश आए और तमंचा सटा कर पेट्रोल पंप पर 2 लाख कैश का लूट कर लिया,सीसीटीवी का। डीवीआर लेकर फरार हो गए,जब सेल्समैन ने पुलिस को लूट की सूचना दिया तो एसपी अनिल कुमार पूरे दलबल के घटना स्थल पहुंचे जब मामले की जांच पड़ताल शुरू किया तो पेट्रोल पंप के दोनो सेल्समैन पर पुलिस को शक हुआ।

एसपी ने जब कड़ाई से पूछताछ किया तो झूठी लूट की कहानी का पर्दाफाश हो गया,पेट्रोल पंप के दोनो सेल्समैन राहुल और सचिन ही घटना के मास्टर माइंड निकले,पुलिस ने उनको गिरफ्तार करते हुए 1 लाख 26 हजार,डीवीआर,तीन मोबाइल फोन बरामद किया।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat