बारिश में दो बंधी टूट कर बही, किसानों की बढ़ी परेशानी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

तीन किसानों के खेत में बनी दो सरकारी बनी टूटी

क्यारी बालू मिट्टी एवम पत्थर से पटा

म्योरपुर/सोनभद्र

म्योरपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत पड़री के चीखला टोला में दो दिन से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है किसान पहले पानी गिरने के लिए किसान पहले बारिश होने के लिए परेशान थे अब बारिश इतनी हो रही है कि किसानों के लिए आफत बन गई है किसान दुदील यादव के खेत में मनरेगा योजना के अंतर्गत सरकारी बंधी का निर्माण 3.76लाख की से बनी थी जो अब पूरी तरह से जमींदोह हो गई है उन्होंने बताया की बांध के नीचे मैं धान,गेहूं तथा सब्जी की खेती कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता था पानी का बहाव इतना ज्यादा था की मेरे खेत में बालू वाली मिट्टी था बड़े बड़े बोल्डर का अंबार लगा हुआ है ।राजमती ने बताया की प्रधान द्वारा मनरेगा योजना से दो बांध हमारे खेत में बनाया गया था बरसात अत्यधिक होने से बांध टूट गई था मेरे खेत को मिट्टी
पत्थर से पाठ दिया इस खेत से हम लोग 10 से 15 कुंटल धान पैदा करते थे वह उतना ही गेहूं पैदा करते थे उसके बाद खेत जब खाली होता था तो सब्जी का खेती कर अपना जीवको पार्जन करते थे। कैलाश यादव ने बताया कि दो दिल के खेत के ऊपर मेरा खेत था मौत मेरे खेत के ऊपर एक सरकारी बांध बना था जब ऊपर का बांध टूटा तो नीचे पूरा पत्थर हुआ बालू वाली मिट्टी लेकर मेरे खेतों में आकर पाठ दिया की यारी में मैं धान का नर्सरी किया था पानी का भाव इतना ज्यादा था कि मिट्टी युक्त बालू व पत्थर से पूरा क्यारी में लगी नर्सरी का पता ही नहीं चल रहा है कहां गया।

सुरसोतीया देवी ने कहा कि पहले इसकी यारी में हम लोग धन का खेती और गेहूं का खेती करते थे ऐसा पानी का बाढ़ आया कि क्यारी का नामोनिशान मिट गया खेती करने में बहुत दिक्कत हो रही है किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए उचित मुआवजा की मांग की है।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।