अमित मिश्रा
सोनभद्र। अपर सूचना अधिकारी सोनभद्र के कार्यों में अनियमितता व लापरवाही बरतने पर शासन को कार्यवाही के लिए लिखा पत्र। शानन के कार्यों में लापरवाही बरतने वालों पर चलाएगा चाबुक, जल्द होंगी कार्यवाही।
मामला सोनभद्र जिले के सूचना विभाग में तैनात अपर सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह के खिलाफ हैं। तत्कालीन जिलाधिकारी सोनभद्र चंद्र विजय सिंह ने पत्र में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सही ढंग से प्रचार प्रसार नहीं किया जा रहा हैं। ख़ास तौर पर अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के कार्यों में शिथिलता बरतने का भी पत्र में उल्लेख किया हैं। इतना ही नहीं जिलाधिकारी के शासन में लिखें पत्र में बिना बताये जिले से बाहर जाने का भी जिक्र किया हैं। इनके ऊपर जिलाधिकारी ने आरोप बनाते हुए पत्र में लिखा हैं की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य समुदायों को शासन के योजनाओं का लाभ से वंचित रह जा रहे हैं। जो जनता व सरकार के हित में नहीं हैं। यह विनय सिंह द्वारा किये जा रहे कार्य लापरवाही, शिथिलता, स्वेच्छाचारिता का द्योतक हैं। जिलाधिकारी ने पत्र में भारत सरकार (नीति आयोग) द्वारा आकांक्षी जनपद के रूप में चयनित व सरकार के आकांक्षी जनपद के योजनाओं का लाभ व प्रचार प्रसार नहीं करने का सीधा आरोप लगाया। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने शासनात्मक कार्यवाही के साथ जिले से स्थानांतरण करने का पत्र शासन को लिखा। जिलाधिकारी का पत्र वायरल होते ही सूचना विभाग में हड़कंप मच गया। इस मामाले में अपर सूचना अधिकारी विनय सिंह ने बताया की विभागीय कार्यवाही तो होता रहता हैं यह शासन व नौकरी का पहलू हैं। सबसे बड़ा लापरवाही यह हैं की जिलाधिकारी का अति गोपानीय पत्र को वायरल करना हैं ।