पंखा रिपेयर करते समय बिजली करेंट लगाने से युवक की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

पंखा बनाते समय करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

0 रायपुर थाना क्षेत्र के सेमरिया टोला का मामला

सोनभद्र। रायपुर थाना क्षेत्र के सेमरिया टोला गांव निवासी 45 वर्षीय युवक मंगलवार दोपहर अपने घर में फैन बना रहा था इसी दौरान इलेक्ट्रिक लाइट बीच करंट की चपेट में आने से हुई मौत।
जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के
सेमरिया टोला गांव निवासी राजा राम उम्र 45 पिता स्व ईश्वर प्रशाद मंगलवार दोपहर के बाद फैन बना रहे थे उसी समय इलेक्ट्रिक करंट की चपेट में आ गए जिससे जमीन पर गिर गए आसपास परिजनों द्वारा आनंद आनंद पर में उनका नगवा सीएससी में भर्ती कराया गया दवा इलाज के दौरान देर शाम मौत हो गई । वही परिजनों ने बताया कि मृतक को 2 लड़का दो लड़की है वह मजदूरी कार्य करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था अपने पिता के दो पुत्र थे जिसमें बड़ा बेटा था करते थे दो भाइयों में बड़े थे राजाराम वहीं पुलिस को इसकी सूचना दी गई बुधवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।