कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया स्वतंत्रता सेनानी मसूरिया दीन पासी की पुण्यतिथि

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

मसूरियादीन शाकाहारी थे और शराब विरोधी कार्यकर्ता भी थे

ये नमक सत्याग्रह 1930 के दौरान जेल भी गए , यह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य भी थे

सोनभद्र। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज सदर  विधानसभा के सोनभद्र नगर पालिका के वार्ड नंबर 17 दलित बस्ती अंबेडकर भवन में स्वतंत्रता सेनानी रहे मसूरिया दीन पासी जो एक भारतीय राजनीतिक और सांसद भी थे उनकी पुण्यतिथि मनाई एवं श्रद्धांजलि दिया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि मसूरियादीन पासी का जन्म 2 अक्टूबर 1911 को प्रयागराज के जोधवल में हुआ वे पासी समुदाय से थे जो उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक अनुसूचित जाति समूह है जो जाटों समुदाय के बाद दूसरे स्थान पर है उनकी शिक्षा प्रयागराज के सरकारी नॉर्मल स्कूल में हुई थी।

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में एक व्यवसायी के रूप में भाग लिया, अपराधिक जनजाति अधिनियम के खिलाफ हिस्सा लिया, उनका विवाह लक्ष्मी देवी से हुआ था। 1932 से 1944 के बीच कई बार जेल गए। वह 1946 से 1952 तक उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य रहे , जबकि उन्होंने राष्ट्रीय संविधान सभा और उसके उत्तराधिकारी, अनंतिम संसद में भी सेवा की । इसके बाद में पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी लोकसभा के लिए चुने गए जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश की फूलपुर और बाद में चैल सीटों का प्रतिनिधित्व किया । वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य थे।

आशु दुबे ने कहा कि वह महात्मा गांधी से प्रभावित थे राष्ट्रीय आंदोलन की ओर आकर्षित हुए और मोतीलाल नेहरू के आग्रह पर कांग्रेस में शामिल हुए ।मसूरिया दिन पासी ने एक प्रिंटिंग प्रेस भी चलाया जिसमें उपनिवेशवाद विरोधी साहित्य प्रकाशित होता था ।

कांग्रेस नेता श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि नेहरू अक्सर मसूरिया दिन पासी को उपसर्ग महाशय के साथ संबोधित करते थे जो एक सम्मानजनक शब्द है जिसका अर्थ उच्च विचारक ,साथ ही शाकाहारी थे और शराब विरोधी कार्यकर्ता थे।

युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा ने कहा कि के उनके जीवन काल से हमें सीख लेनी चाहिए वे कांग्रेस पार्टी के सदस्य भी रहे हैं उनका निधन 21 जुलाई 1978 को हो गया था।

कांग्रेस नेता ओम प्रकाश राम ने कहा कि दलित समाज के उत्थान में इन जैसे नेताओं का बड़ा योगदान रहा है जिसकी वजह से आज हमारा समाज आगे की ओर बढ़ रहा है।

युवा कांग्रेस विधानसभा राबर्ट्सगंज उपाध्यक्ष मिथिलेश पासवान ने कहा कि हम नौजवानों को उनके जीवन काल से सीख लेनी चाहिए और आपस में सदभाव बनाकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए ।

इस मौके पर घोरावल विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौबे , युवा कांग्रेस के जिला महासचिव दयाराम प्रजापति ,अंशु मधेसिया,लवकुश पासवान, माधव कनौजिया , अरुण सोनी,तारा देवी,सुदामा देवी, राम पत्ती भारती, छोटे लाल भारती, नरेंद्र कुमार भारती, जुम्मन अली, क्रांति, मौजूद रहे ।

Leave a Comment

519
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।