दो मोटरसाइकिल चोर इंजन और अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आजमगढ़। जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्क्रैप की दुकान की आड़ में चोरी की आजमगढ़, गाजीपुर समेत अन्य क्षेत्रों से मोटरसाइकिल को काट कर उस के पार्ट्स को आनन फानन में अलग-अलग कर औने पौने दाम में बेचकर ठिकाने लगाने के बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने दो लोगों गिरफ्तार किया है। बतादे कि जनपद की पुलिस ने थाना कोतवाली के हाफिजपुर स्थित श्याम नारायण की कबाड़ की दुकान से पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

वही पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल बिना नंबर की, 18 इंजन, 20 चेचिस, 10 साइलेंसर, 24 सॉकर, 14 टंकी, चार हेडलाइट, 18 रिम, 3 सीट, दो हैडलाइट कवर, तीन अगला मेडगार्ड, एक पिछला मेडगार्ड, 2 लाकर, 3 लाकर कवर, एक मोटरसाइकिल बैक लाइट पार्ट, 2 सीट के नीचे का फाइबर कवर, एक कटर एवं मोटरसाइकिल के अन्य छोटे पार्ट्स बरामद किए गए।

मामले में अभियुक्त सुनील ने बताया कि उसने उपरोक्त मोटर साइकिलों की चोरी कर उसे कबाड़ी की दुकान पर बेचा था कबाड़ी उन मोटरसाइकिलों को काटकर तथा चेचिस नंबर मिटा कर चोरी की मोटरसाइकिलों के सामानों को अलग-अलग पार्ट में करके भेज देता है। अवैध लाभ कमाने के लिए वह दोनों मिलकर काम करते हैं। वही पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया है।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।