विन्ध्य धाम में सुरक्षाकर्मी पर दिल्ली के दर्शनार्थी ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सूरज

दिल्ली से परिवार सहित मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आए थे

वीडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री से व्यवस्थाएं सुधरवाने की अपील की

मीरजापुर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आज विंध्याचल में स्थित जगत जननी मां विंध्यवासिनी के मंदिर में दर्शन पूजन करने वाले भक्तों की अपार भीड़ थी।वही दिल्ली से चलकर परिवार के साथ आये एक परिवार के मुखिया ने मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मी पर लगाया बदसलूकी का आरोप । वीडियो संदेश के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंदिर की व्यवस्थाएं सुधारने की अपील की ।

दिल्ली से चलकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आए पवन त्यागी ने बताया कि कल शनिवार के दिन हम लोगों ने वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया वहां व्यवस्थाएं काफी अच्छी थी। आज यहां मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आए हुए थे लाइन में लगकर मंदिर में पहुंचे तो वहां गर्भ गृह के सामने सुरक्षा में तैनात कर्मियों द्वारा परिवार के लोगों के साथ बदसलूकी की जाने लगी। मैं वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों से हाथ जोड़कर अपील किया कि दर्शन करने आए हैं कम से कम दर्शन तो कर ले इसके बावजूद भी सुरक्षा कर्मियों ने धक्का देकर मंदिर से बाहर कर दिया, बाहर आने पर एक अन्य सुरक्षा कर्मी द्वारा मेरे और मेरे तीर्थ पुरोहित के साथ दुर्व्यवहार किया जाने लगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मॉडल और सनातन धर्म की चर्चा पूरे देश में है परंतु ऐसे सुरक्षाकर्मी मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं। पीड़ित श्री त्यागी ने मुख्यमंत्री से वीडियो संदेश के माध्यम से अपील करते हुए कहा है कि जमीनी स्तर पर मां विंध्यवासिनी मंदिर की व्यवस्थाएं सुधारने का काम करें ताकि आने वाले भक्तों को बेइज्जती का सामना न करना पड़े।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।