राजन
सावन माह शुरुआत से पहले शिव मंदिर मार्गो का पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
सावन के पहले सोमवार से पूर्व सभी कमियां दुर करने के दिए निर्देश
मीरजापुर। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने सावन माह के प्रारंभ होने से पहले आज नगर के बरियाघाट एवं बुंदेलखंडी वार्ड पहुंचकर सावन माह में शिव मंदिरों की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए साफ सफाई व्यवस्था, बेरिकेटिंग की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही जहा उन्हे कमियां नजर आई उसे दुरुस्त करने के लिए अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने बुढ़ेनाथ मन्दिर की सड़क का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की सावन माह में श्रद्धालुओं की भीड़ शिव मंदिरों की तरफ उमड़ती है।इसको देखते हुए साफ सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है।