13 अगस्त से प्रारम्भ होगी गुप्त काशी यात्रा,तैयारी को लेकर हुई बैठक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक सदर विधायक के कार्यालय पर ट्रस्ट के संरक्षक एवं सदर विधायक भूपेश चौबे के उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में प्रत्येक वर्ष पंच तत्व की रक्षा के लिए निकलने वाली गुप्त काशी दर्शन यात्रा की तैयारी पर बिंदुवार चर्चा कर यात्रा की व्यवस्था में तिथि प्रमुख तय किए गए जिसमें प्रथम दिवस के संदीप पाण्डेय, द्वितीय दिवस के दीपक पंडित, तृतीय दिवस के योगेंद्र बिन्द एवं सह प्रमुख जयशंकर यादव, चतुर्थ दिवस के आलोक सिंह और पंचम दिवस के विपिन तिवारी एवं सह प्रमुख अजय को नियुक्त किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे ने यात्रा के संबंध में विस्तार से बताते हुए कहा कि सोनभद्र के प्रकृति संस्कृति पर्यावरण एवं पर्यटन विकास के लिए यह यात्रा लगभग 51 प्राचीन देवस्थानों, भित्ति चित्र, गुफाएं, जलप्रपात एवं प्राचीन दुर्गों का दर्शन करते हुए लोगों को जागरूक करती है । गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट की यह पांच दिवसीय दर्शन यात्रा 13 अगस्त को 10 बजे सोन त्रिवेणी संगम पर स्थित बाबा सोमनाथ गोठानी में दर्शन पूजन कर प्रारंभ होगी एवं 19 अगस्त को काशी में गंगा स्नान एवं बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन कर यात्रा पूर्ण होगी ।

बैठक को संबोधित करते हुए सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि गुप्त काशी सेवा ट्रस्ट द्वारा निकलने वाली गुप्तकाशी दर्शन यात्रा से निश्चित रूप से जनपद में प्रकृति संस्कृति एवं पर्यटन के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ी है और गुप्त काशी दर्शन यात्रा के सफलता के लिए शुभकामनाएं दी ।

बैठक में ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया । बैठक में राकेश देव पाण्डेय, अजय गुप्ता, महेन्द्र पाण्डेय, रमेश कुमार माली, सुशील कुमार राम, मनीष अग्रहरि, संजय प्रताप मौर्य , रुबी गुप्ता, राकेश राय, प्रशांत मिश्रा , ललित सिंह, आशीष पटेल, संदीप पाण्डेय इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।