अमित मिश्रा
0 बन रही नालियों में नहीं लग पा रहा समय पर ढक्कन
0 बरसात शुरू होने जा रही है अभी तक नगर के नालियो की नहीं हो पाई है सफाई
0 मनमाने रूप से खनकर बनाई जा रही नालियां
0 प्रथम बार नगर पालिका में जुड़े आसपास के स्थान/गांव की नाली की निकासी होना सर्वप्रथम था आवश्यक
सोनभद्र। मंगलवार को राबर्ट्सगंज विधानसभा के नगर पालिका राबर्ट्सगंज में वार्ड नंबर 17 में स्थानीय लोगों के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने बैठकर , नगर में बन रही नालियों पर कहा कि बरसात शुरू होने वाली है लेकिन अभी तक नगर के अंदर स्थित नालियों की सफाई पूर्ण रूपेण नहीं हो पाई, जगह-जगह नालियां जाम हो रखी हैं ,कई जगह नाली में पटिया टूटकर गिरी हुई है ,नालियों का पानी का बहाव सही तरीके से नहीं चल रहा है, वही दूसरी ओर नाले का निर्माण करोडो रुपए खर्च कर हो रहा है, उसमें अगर आप देखे तो बढ़ौली चौराहे से लेकर जो अंदर शहर की तरफ नाली बन रही है उसमें किस जगह – सड़क से कितनी दूरी पर नाली बन रही है ना तो उसका कोई मानक समझ में आ रहा है, ना तो उसकी दूरी दिख रही है, जगह-जगह नालियां तोड़ी जा रही है, कहीं तोड़कर छोड़ दी जा रही हैं, पानी का फ्लो किस ओर रहना है अभी डिसाइड नहीं हो पा रहा है देखने से जो लग रहा है । जिस प्रकार इसका निर्माण हो रहा है उसकी क्या स्थिति है यह समझ नहीं आ रहा है ।इसका निर्माण या तो बरसात के पहले कर लेना चाहिए था या बरसात होने के बाद काम लगना चाहिए था, अभी बरसात में पूरा शहर अस्त व्यस्त हो जाएगा, सरकार के पैसे का खुले रूप में दुरुपयोग किया जा रहा है और इस पर कोई भी जनप्रतिनिधि बोलने को तैयार नहीं ,इसको लेकर नगर पालिका प्रशासन व जिला प्रशासन से ये मांग किया गया है कि इसकी तत्काल प्रभाव से जांच कराई जाय एवं पानी के बहाव को देखते हुए नालियों की खानायी की जाए, जिससे हमारे व्यापारी भाइयों व आमजनमानस को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। ऐसी रूपरेखा के तहत नालियों का निर्माण कराया जाए,की सही प्रकार से पानी सहर के बाहर निकले, क्योंकि लंबे समय बाद अगर नाले का निर्माण की व्यवस्था बनाई गई है जिससे सहर को जल जमाव से निजात मिल सके। हर वर्ष नगर लगातार जल जमाव से परेशान रहता है। अगर इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की जाती है तो उसको लेकर हम लोग नगर पालिका प्रशासन से जिला प्रशासन से मिलेंगे और इसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित ठेकेदार और नगर पालिका प्रशासन की होगी। बैठक में उपस्थित कांग्रेस नेता श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि वार्ड न0 17 में तो नालियों की सफाई तक नही हुई है गंदगी पूरी फैली हुई है बदबू से पूरा मोहल्ला परेशान है बिना सफाई किए नालियां बनाना, बरसात के पहले, सबसे पहले नालियों की सफाई होनी चाहिए। नगर पालिका वार्ड नंबर 19 में रहने वाले युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा ने कहा कि नालिया जगह-जगह टूटी हुई है पहले उन नालियों की मरम्मत बरसात के पहले कर लेनी चाहिए थी, मध्य बरसात में नालियों का निर्माण शहर में नाली जाम व पानी का बहाव एवं गंदे पानी का सबक बनेगा। युवा नेता अंशु मधेसिया ने कहा कि जुड़े हुए नगर पालिका में गांव एवं मोहल्ले में तो कई जगह अभी तक नाली का निर्माण भी नहीं हो पाया है पहले उनका निर्माण करा कर उन्हें पूर्व बनि नालियों से जोड़ा जाना चाहिए था ताकि उन्हें भी जल जमाव से निजात मिल सकती। मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में कांग्रेस नेता मनोज मिश्रा, दीपक कोहली, बाबू, सलीम, क्रांति कुमार, संजय कुमार, गोरख शर्मा, रोहित कुमार, चंद्रमणि कुमार, रहे ।