अमित मिश्रा
पुलिस व आबकारी टीम ने कुल 1296 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 09 लाख रूपये) किया बरामद
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों व मादक पदार्थों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत चोपन थाना पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर वार्ड नं0- 09 गुरमा से अभियुक्त आदित्य पाल सिंह पुत्र राजेन्द्र बहादुर सिंह 23 वर्ष, निवासी वार्ड नं0- 09 गुरमा थाना चोपन के कब्जे से उसके हाते के कमरे में से 08 PM GOLD 180 ml पाउच की 100 पेटी, आफिसर्स च्वाईस 180 ml पाउच की 20 पेटी, ग्रीन लेबल व्हिस्की 180 ml पाउच की 15 पेटी व बैगपाइपर व्हिस्की 180 ml पाउच की 15 पेटी कुल 150 पेटी में 1296 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसके सम्बन्ध में थाना चोपन पर धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
संयुक्त टीम ने आदित्य पाल सिंह पुत्र राजेन्द्र बहादुर सिंह 23 वर्ष , निवासी वार्ड नं0- 09 गुरमा, थाना चोपन को किया गिरफ्तार।
पुलिस को एक वांछित सुरेन्द्र राय पुत्र अज्ञात हाल पता चड्ढा शराब गोदाम चुर्क रावर्ट्सगंज सोनभद्र की तलाश है।
संयुक्त टीम ने 150 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व एक एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया है।
इस शराब तस्करी करने वाले को गिरफ्तार करने वाली संयुक्त टीम में निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया प्रभारी निरीक्षक, रोहित कुमार आबकारी निरीक्षक, रविनन्दन कुमार आबकारी निरीक्षक, उप निरीक्षक सुरेश चन्द्र द्विवेदी चौकी प्रभारी गुरमा, हे0का0 रोहित गहलौत आबकारी टीम, हे0का0 अफजल सिद्दकी आबकारी टीम, हे0का0 विनय कुमार यादव चौकी गुरमा, का0 रामप्रताप सिंह चौकी गुरमा, का0 कृष्ण कुमार यादव चौकी गुरमा शामिल रहे।