घसिया बस्ती को खाली कराने का आदेश वापस ले प्रशासन: रोशन लाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। घसिया, आदिवासी बस्ती जो पिछले 25 वर्षो से आबाद है जहां सरकारी शौचालय, बना, आदिवासियो का राशन कार्ड बना, उन्हें बिजली कनेक्शन दिया गया, आज उन्हें बिना पुनर्वासित किए जिला प्रशासन उजाड़ रहा है यह विधि संगत नहीं है, यह बातें सोनांचल संघर्ष वाहिनी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल यादव ने ने कहा कि जिला प्रशासन पहले उन्हें सूचीबध करे और पुनर्वास की बिना व्यवस्था किए बिना उजाड़ने की नोटिस वापस ले। नोटिस मिलने से घसिया बस्ती के आदिवासी डरे और सहमे हुए है।

सोनांचल संघर्ष वाहिनी के संयोजक रोशन लाल यादव ने जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुज़ारिश किया है कि घसिया बस्ती के आदिवासियो को उजाड़ा न जाय। यदि उन्हें उजाड़ना ही है तो पहले उन्हें पुनर्वास की व्यवस्था की जाय, जिला प्रशासन का यह कदम निराशा जनक है।

Leave a Comment

428
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।