जिला पंचायत के बोर्ड की बैठक में 20 करोड़ रुपये का प्रस्ताव हुआ पास

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

छठ घाट, यात्री शेड, सड़क, पुलिया ,मनरेगा योजना रहे शामिल

सोनभद्र। जिला पंचायत की बैठक अध्यक्ष जिला पंचायत राधिका पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत के सदस्यगण, प्रमुखगण एवं विधान परिषद सदस्य श्याम नारायण सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण बैठक में मौजूद रहे। बैठक में जिला पंचायत की गत बैठक पिछले माह 13 फरवरी पर कार्यवाही की सर्वसम्मति से पुष्टि के साथ पंचम राज्य वित्त आयोग की वर्ष 2023-24 की बचत धनराशि से मु0-2.00 करोड़ का कार्य कराये जाने का प्रस्ताव तथा जिला निधि से जगमग 1500 करोड़ के अगतान विभिन्न कार्य जैसे-छठ घाट, यात्री शेड, सड़क, पुलिया इत्यादि कराये जाने संबंधी प्रस्ताव सर्व सम्मति से सदन द्वारा पारित किया गया।


वही उपायुक्त मनरेगा द्वारा सदन के समक्ष वर्ष 2024-25 मनरेगा लेबर बजट मु0-17570.59 लाख प्रस्तुत किया गया। जिस पर चर्चा उपरान्त सर्व सम्मति से मंजूरी प्रदान की गयी। बैठक का संचालन कर रहे अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ,नगवां ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह , जिला पंचायत सदस्य अनिल यादव, उत्तरा त्रिपाठी, नीरज कुमार, सुनील गोंड , राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अपना दल दिनेश बियार ,अपना दल एस जिला अध्यक्ष सत्य नारायण पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।