विश्व रक्त दान दिवस अपने हॉस्पिटल में रक्त दान शिविर आयोजित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। शुक्रवार को रावटसगंज नगर स्थित साईं अस्पताल परिसर में विश्व रक्त दान दिवस पर रक्त दान शिविर आयोजित हुआ वही राजन सोनी ड्यूटी इंचार्ज साईं हॉस्पिटल के नेतृत्व में दर्जनों डोनेट कर्ताओं ने किया ब्लड डोनेट वही डायरेक्टर डॉक्टर अनुपमा सिंह ने बताया कि को विश्व रक्तदान दिवस साई हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों लोगो ने सहभागिता निभाया। डॉ अनुपम सिंह ने बताया कि लोगों की जिंदगियां को बचाने का एकमात्र साधन गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों से बचाव वह युवाओं के नई ऊर्जा नई शक्ति के लिए एक आवश्यक जिससे लोग पर चढ़कर इसमें भागीदारी करते हैं और गरीब असहाय लोगों के लिए वरदान साबित होते हैं उनके ब्लड डोनेट से कई लोगों की जिंदगियां बस्ती हैं या अभियान निरंतर जिला प्रशासन के नेतृत्व में भी कराया जाता है जिससे आम जनमानस को उसका लाभ मिल सके।
हॉस्पिटल की प्रबन्धक डाक्टर अनुपमा सिंह जी के द्वारा यह बताया गया कि रक्तदान करने से कई तरह की बीमारी से फायदा मिलता है। जैसे शरीर में आयरन के स्तर पर रोक बनाए रखने में मदद करता है। शहृदय रोग के जोख़िम को भी कम करता है। आप सभी रक्तदान करें और जरूरतमंद मरीजों तक रक्त पहुंचाकर पुण्य के भागी बने। तथा आज के कार्यक्रम में साई हॉस्पिटल के ड्यूटी इंचार्ज राजन सोनी जी व बी0पी सिंह तथा अन्य लोगों ने रक्तदान किया तथा लोगों को भी जागरूक किया कि रक्तदान करने के फायदे के बारे में बताएं।

Leave a Comment

446
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।