गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी का मकान हुआ कुर्क

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रितिक द्विवेदी

पीलीभीत। गैंगस्टर एक्ट के आरोपी का न्यूरिया के गांव महचंदी गौटिया उर्फ महचंदी गौटिया में बनाए गए मकान समेत 15 लाख रुपये से अधिक की अर्जित की गई संपत्ति सुनगढ़ी पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मुनादी कराते हुए मकान को सील कर दिया गया। उस पर कुर्की कार्रवाई के पोस्टर चस्पा करा दिए गए। वहीं यह भी अनाउंसमेंट किया गया कि यह मकान कुर्क कर लिया गया है। अब इसकी खरीद व बिक्री नहीं की जाएगी। इसमें कोई प्रवेश भी न करे।

बता दें कि पीलीभीत के थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम महचंदी निवासी प्रमोद पाल पुलिस रिकार्ड में शातिर अपराधी है। उस पर वाहन चोरी के अलावा अन्य मुकदमे कोतवाली और न्यूरिया थाने में दर्ज हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ वर्ष 2023 में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली की ओर से सदर कोतवाली में दर्ज किया था। मुकदमे की विवेचना प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी द्वारा की जा रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी के द्वारा 15 लाख सात हजार सात सौ रुपये कीमत का एक मकान गांव महचंदी में है, जिसका नव निर्माण कराया गया है। चूंकि उसके पास आय का कोई अन्य स्त्रोत नहीं है। इसलिए आरोपी ने बाइक चोरी की अर्जित आय से ही उक्त मकान का निर्माण किया है। सुनगढ़ी पुलिस ने अपनी पूरी रिपोर्ट बनाकर पुलिस अधीक्षक के माध्यम से जिला मजिस्ट्रेट को भेजी थी।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।