धारदार हथियार से गला रेत युवक की हत्या,जांच में जुटी पुलिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उन्नाव(उत्तर प्रदेश)। जनपद में मौरावां थाना क्षेत्र के दृगपालगंज गांव के रहने वाले युवक की बीती देर रात धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। पत्नी के चीखने चिल्लाने पर परिजनों को जानकारी हुई। मौके पर सीओ और फॉरेसिंक टीम घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

सीओ सोमेंद्र विश्वास ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। संबंधों से लेकर सभी बिंदुओं पर बारीकी से छानबीन बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।


दृगपालगंज मजरा असरेंदा गांव के रहने वाले बिंदा प्रसाद का तैंतीस वर्षीय बेटा बेचालाल पुताई का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। बाराबंकी स्थित मंदिर में पुताई कर रहा था। शुक्रवार दोपहर घर आया था। बेचालाल की पत्नी रेखा अपने मायके लाऊ गांव में थी। बेचा लाल उसे लेकर शाम को घर आया था। देर रात छत पर सोते हुए धारदार हथियार से बेचालाल की गला रेत कर हत्या कर दी गई। जानकारी पर पत्नी रेखा रोने चिल्लाने लगी। तभी घर से कुछ दूरी पर झोपड़ी डाल कर रह रहे पिता बिंदा प्रसाद व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। आसपास के लोग मौके का नजारा देखकर दंग रह गए। हत्या की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और घटना को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं होती रही।

जानकारी पर सीओ पुरवा सोमेन्द्र विश्वास और इंस्पेक्टर चंद्रकांत तथा फॉरेंसिंक टीम मौके पर पहुंच जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Comment

428
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।