सड़क नही तो वोट नही, रहवासियों ने किया प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा(8115577137)

स्टेट हाईवे 5A को सम्पर्क पुसौली से सदर तहसील को जोड़ती है यह सड़क

सोनभद्र। जनपद की एक मात्र नगर पालिका सोनभद्र के विकास नगर के रहवासी आज भी खराब सड़क पर चलने को बेबस है जो रहवासियों के लिए नासूर बन गई है। सड़क की मांग को लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन के बावजूद भी उच्चाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सेहत पर कोई असर नही पड़ा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण यह सड़क आज भी खस्ताहाल है। जिससे आजिज आकर आज जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए स्थानीय लोगों ने हाथ में बैनर लेकर प्रदर्शन व नारेबाजी किया।

प्रदर्शनकारियों के स्पष्ट कहना था कि अभी यह सड़क नही बनी तो आने वाली बरसात में इस पर चलना मुश्किल हो जाएगा इसलिए वोट का बहिष्कार करने का निर्णय रहवासियों ने लिया है। पोस्टर पर लिखा था सड़क नहीं तो वोट नहीं। वहीं रहवासियों का कहना है कि अगर सड़क नहीं तो वोट नहीं दिया जाएगा। इस दौरान जागरूक लोगों ने पोस्टर घर-घर लगा लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि राजनैतिक दल के लोग इस वार्ड में वोट मांगने न आये। बता दें कि उक्त सड़क राबर्ट्सगंज तहसील के पीछे से पुसौली मार्ग होकर हाइवे पर जाकर मिलती है। लेकिन वह बहुत ही क्षतिग्रस्त है, जिसकी स्थिति बहुत ही दयनीय है।


रहवासियों का कहना है कि चुनाव के समय नेता सड़क बनवाने वादा करते हैं, लेकिन चुनाव बीतने के बाद भूल जाते हैं। जिसको लेकर रहवासियों में आक्रोश व्याप्त है। जिसको लेकर सोमवार को हाथ में बैनर लेकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान सुरेंद्र जायसवाल, राजीव कुशवाहा, अखिलेश कुमार, पीतांबर प्रताप सिंह, ऋषि जायसवाल, चिंता देवी, मनोरमा देवी, अरुण प्रताप सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, आकाश मिश्रा, प्रिंस आदि रहे।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।