बद्री प्रसाद गौतम
सलखन (सोनभद्र) ।चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटवध के बसकटवाँ टोले के ग्रामीणों ने टोले मे लगे
63-केबीए के ट्रांसफॉर्मर खराबी एंव क्षमता वृद्धि को लेकर सोमवार की दोपहर सलखन विधुत उपकेंद्र पर पहुँचकर जमकर नारेबाजी की। विधुत उपकेंद्र पर मौजूद ग्रामीणों का कहना था की इस भीषण गर्मी में टोले मे लगे 63-केबीए ट्रांसफॉर्मर मे बार-बार खराब हो जा रहा है। कई बार क्षमता वृद्धि को लेकर संबधित विभाग को अवगत कराया गया किंतु नतीजा सिफर रहा अधिक लोड होने के कारण बार-बार 63- केबीए का ट्रांसफॉर्मर खराब हो जा रहा है पिछले एक सप्ताह ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण हम लोगों को विजली नहीं मिल रही है जिससे हम लोगो को घोर परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। फोन करने पर विद्युत विभाग के एसडीओ,जेई के साथ लाइनमैन फोन तक नहीं उठा रहे हैं। ग्रामीणों ने तत्काल 63- केबीए के खराब ट्रांसफॉर्मर को बदलकर क्षमता वृद्धि 250 केबीए करने की मांग रख।क्षेत्रीय जेई द्वारा जल्द खराब ट्रांसफॉर्मर को बदलकर क्षमता वृद्धि 250 केबीए करने के लिखित आश्वासन पर ग्रामीण वापस अपने घर लौट गए।इस अवसर पर मुख्य रूप से अमरजीत सिंह उर्फ बल्लू,आशुतोष गुप्ता ,सत्येंद्र मौर्य,कल्लू गुप्ता, धर्मेंद्र कुशवाहा,राकेश कुशवाहा,फुलेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीणों मौजूद रहें।