निजी हॉस्पिटल में चल रहा घायल का उपचार
प्रतापगढ़(उत्तर प्रदेश)। जनपद में प्रधान पति अध्यापक व ग्रामीण पत्रकार बसन्त की हत्या का प्रयास, स्कूल जाते समय बाइक सवार हमलावरों ने मारी तीन गोलियां। दो गोलियां पेट मे धसी तो एक गोली पैर में, गोली चलने की आवाज पर दौड़े स्थानीय लोग तो असलहा लहराते हमलावर हुए फरार। मौके पर परिजनों संग जुटी भारी भीड़, आननफानन में लेकर भागे मेडिकल कालेज प्रयागराज रेफर। मामले की जांच में जुटी पुलिस, अंतू थाना के कटका मानापुर भट्ठे के पास की घटना।
अंतू थाना के कटका मानापुर गांव आज सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से उस समय गूंज उठा जब गांव के प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक बसन्त सिंह अपने घर कोल बजरडीह से विद्यालय जा रहा था अभी वह गांव में स्थित भट्ठे के पास ही पहुँचा था कि पहले से घात लगाए बाइक सवाल दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, इस फायरिंग में तीन गोलियां लगी जिसमे से दो पेट व एक पैर में लगी।
घटना के बाद आननफानन में बसन्त को मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया, बताया जा रहा है कि बसन्त की पत्नी कोल बजरडीह गांव की प्रधान है तो वहीं बसन्त एक अखबार का ग्रामीण रिपोर्टर भी है। घटना के पीछे प्रधानी समेत विभिन्न पहलुओं पर जांच करने में जुटी है, फिलहाल बसन्त का प्रयागराज के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है और खतरे से बाहर बताया जा रहा है।