Search
Close this search box.

विशाल जालान ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल कर जनपद का नाम किया रौशन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा


सोनभद्र(उत्तर प्रदेश) अमेरिका के न्यूयार्क शहर में शनिवार को आयोजित एक बड़े समारोह में कोलंबिया यूनिवर्सिटी की कोलंबिया बिजनेस स्कूल से पास आउट हुए एमबीए के छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गयाकोलंबिया यूनिवर्सिटी जो अमेरिका की सबसे प्राचीन यूनिवर्सिटी में से एक है साथ ही वहाँ के बिजनेस स्कूल की गिनती विश्व के चंद अति प्रतिष्ठित स्कूलों में होती हैवहाँ से एमबीए की डिग्री प्राप्त करना अपने आप में गौरव की बात है

उक्त समारोह में एमबीए की डिग्री प्राप्त करने वालों में शामिल होकर विशाल जालान पुत्र विमल जालान ने जनपद के नाम प्रदेश ही नही बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया है । विशाल जालान जनपद के वरिष्ठ पत्रकार विमल जालान के पुत्र है जो वर्तमान में अमेरिका की प्रतिष्ठित कन्सल्टिंग कंपनी जेड एस में कार्यरत है और अमेरिका के न्यू जर्सी में रहते है विशाल ने संत जोसेफ स्कूल रॉबर्ट्सगंज से एलकेजी से हाईस्कूल तक की शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात् कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नॉलाजी , भुवनेश्वर , उड़ीसा से कंप्यूटर साइंस से बीटेक तक का सफ़र तय किया । यह सफ़र निश्चित रूप से आसान नहीं था इस बीच जीवन में कई उतार चढ़ाव भी आये और कई बार कदम लड़खड़ाए भी लेकिन कठोर परिश्रम और लगन ने जीवन में उन्नति के द्वार को खुला रखा जिसके परिणामस्वरूप हताशा कभी भी उन्नति के रास्ते में बाधा नहीं बन सकी । उसके बाद कैंपस सेलेक्शन और अगला पड़ाव अमेरिका था

समारोह में पीके तायल, रंजना तायल एवं संतोष जालान सहित विशाल के मित्र समारोह में उपस्थित रहे

Leave a Comment

News Express Bharat
15
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat