श्री राम कथा सुन भाव विभोर हुए भक्त

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

0 श्री राम कथा के साथ श्रद्धालुओं ने भण्डारे मे किया प्रसाद ग्रहण

0 सदर तहसील क्षेत्र के करमा ब्लाक अंतर्गत ग्राम भरूहा में चल रही श्री राम कथा

0 उत्तर प्रदेश में प्रथम श्री हनुमान जी महाराज की 111 फीट ऊंची स्थापित प्रतिमा एवम् सम्पूर्ण भारतवर्ष के तृतीय श्री पारदेश्वर महादेव मंदिर निर्माण कार्य शुरू हैं।

सोनभद्र। सदर तहसील क्षेत्र के करमा ब्लाक अंतर्गत ग्राम भरुहा मे सम्पूर्ण भारतवर्ष के तृतीय श्री पारदेश्वर महादेव मंदिर निर्माण पर बीते 1 से श्री राम कथा एवं शुक्रवार को भाव भंडारे का किया जाएगा आयोजन ।
आयोजक अनिल तिवारी ने बताया कि ऐतिहासिक सिद्ध पीठ में उत्तर प्रदेश में प्रथम श्री हनुमान जी महाराज की 111 फीट ऊंची प्रतिमा एवम् संपूर्ण भारतवर्ष के तीसरे श्री परदेश्वर महादेव जी का मंदिर निर्माण का कार्य भरूहा की पावन धरा पर शुरू किया गया जिसमें भिक्षा यात्रा जारी है प्रभु के निर्माण कार्य में हमेशा गति बनी रहे इसके लिए प्रभु के निर्माण स्थल पर श्री राम कथा का आयोजन आयोजित किया गया जो बीते 1 मई से तक चला इसके उपरांत शुक्रवार को विशाल भंडारा कर प्रसाद वितरण कराया गाया। आयोजक ने बताया कि कथा वाचक पूज्य श्री दिलीप कृष्ण भारद्वाज महाराज द्वारा सुबह शाम लोगों के बीच संगीत मय नव दिवसीय श्री राम कथा एवं यज्ञ कथा संपन्न कराया गया। इस दौरान मौजूद अरूण तिवारी ,अनिल तिवारी, सुरेन्द्र तिवारी ,आनन्द तिवारी,
डी एन तिवारी , कौशलेंद्र तिवारी ,
संजय श्रीवास्तव ,एवम् समस्त सदस्यगण मौजूद रहे।

Leave a Comment

451
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।