सोनभद्र। जनपद में रामपुर बरकोनिया थाना पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर और उनके कब्जे से चोरी के आभूषण, एक तमंचा व कारतूस बरामद किया।
थाना क्षेत्र के नरोखर गांव निवासी रामनरायन पुत्र रामप्यारे व बीरु भास्कर पुत्र अमरनाथ के घर दो मई की रात्रि में ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किया गया था। जिसके संबंध में पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर धारा 380, 457 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
स्थानीय पुलिस ने चार मई को मुखबिर की सूचना पर धंधरौल डैम के पास से घटना उपरोक्त में शामिल विकाश उर्फ विक्की पुत्र बुच्चू कहार निवासी ग्राम कुसुम्हा थाना रॉबर्ट्सगंज उम्र लगभग 21 वर्ष और सूरज पुत्र दीना कहार निवासी ग्राम कुसुम्हा थाना रॉबर्ट्सगंज उम्र लगभग 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से चोरी किया गया सामान व एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
इस बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411 भादवि का बढोतरी करते हुए धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस ने इन चोरों के पास से रुपये 5075/- नगद, एक मांगटिका सोने का, एक नथिया सोने का, एक जोड़ी पायल चांदी का, पांच जोड़ी बिछिया चांदी का, एक टाइटन घड़ी, एक की पैड मोबाइल, एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया है।
इन चोरों को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह , उ0नि0 शिवकुमार पाण्डेय , हे0का0 मनोज कुमार सिंह , हे0का0 नरेन्द्र सिंह , हे0का0 तबरेज खां और म0का0 सोनम शामिल रहे।