प्राथमिक विद्यालय में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले 3 बच्चों को मेडल पुरस्कृत कर शिक्षको ने दी बधाई।ब

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

सलखन,सोनभद्र। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालय करगरा, चोपन , सोनभद्र से पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण हुए टॉप थ्री बच्चों को विद्यालय परिवार की ओर से मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं विदाई समारोह के दौरान दिया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार ने बताया कि पांचवीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को मार्कशीट के साथ मेडल प्रदान करके प्रोत्साहित किया गया जिसमें कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त अनुराग दत्त पाठक को स्वर्ण पदक, द्वितीय स्थान प्राप्त संदीप को रजत पदक व तृतीय स्थान प्राप्त प्रियांशु को कांस्य पदक दिया गया, वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कु.काजल को स्वर्ण पदक, द्वितीय स्थान प्राप्त कु.काव्या केशरी को रजत पदक व तृतीय स्थान प्राप्त कु.सुप्रिया राव और कु. प्रतिमा को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का कुशल नेतृत्व कर रहे कवि, शिक्षक एवं समाज सेवी सोनभद्र श्याम बिहारी ने सभी बच्चों को नवीन कक्षा में प्रवेश लेने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “ बच्चे केवल विद्यालय छोड़ कर जाते हैं, गुरु शिष्य परंपरा नहीं, एक संस्कारवान शिष्य हमेशा अविस्मरणीय होता है।” इस अवसर पर स.अ. गुरु प्रसाद, मनोज कुमार, कृष्ण देव कुमार पाण्डेय व अभिभावक गण मौजूद रहे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।