आदिवासियों द्वारा 5 सूत्रीय मांग को लेकर विशाल मानव श्रृंखला प्रदर्शन के पश्चात मौके पर पहुंचे अधिकारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

खबर का असर
बद्री प्रसाद गौतम

स्थलीय निरीक्षण के पश्चात राजस्व विभाग अधिकारियों ने दिया आश्वासन

सलखन (सोनभद्र) । सदर ब्लाक पहाड़ी ग्रामीण अंचलों के बेलछ रुदौली मकरीबारी तीनों ग्राम सभाओं के आदिवासियों ने रविवार 10 मार्च को आदिवासी वन बंधुओं ने वन पर्यावरण संरक्षण एवं टेड़ुआ नाला बांध निर्माण अन्य 5 सूत्रीय मांग को लेकर विशाल जनसभा गोष्ठी के पश्चात मानव श्रृंखला बांध बना कर प्रदर्शन समाचार पत्रो ने प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।जिसके असर से सोमवार 11 मार्च को राजस्व विभाग दोनों तहसील के अधिकारियों ने स्थानीय निरीक्षण कर आदिवासी वन बंधुओं के मांग को हल कराने का आश्वासन देकर वापस लौट गये।


उक्त सम्बंध में कार्यक्रम के संचालन कर रहे श्रीराम टेकाम पूर्व प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा वन पर्यावरण संरक्षण एवं टेड़ुआ नाला बांध निर्माण के साथ सभी 5 सूत्रीय मांगों का अश्वासन मिलने के पश्चात सभी आदिवासी वन बंधुओं द्वारा सन् 2024 का मतदान में सहभागिता सुनिश्चित किया है। जो दोनों तहसील के राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण के पश्चात अश्वासन मिलने पर सभी आदिवासी महिला पुरुष बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से राजस्व विभाग के अश्वनी कुमार गुप्ता तहसीलदार ओबरा, विशाल कुमार नायब तहसीलदार रावर्टसगंज, सुरेन्द्र नाथ मिश्रा कानूनगो, अनिल कुमार क्षेत्रीय लेखपाल, श्याम नारायण सिंह गौड़ प्रधान बेलछ, रामाश्रय भारती, रामनवमी विश्वकर्मा, जवाहिर यादव, रामसरन गौड़, कमलेश भारती, देवकिशन, कृष्णावती, सुक्खी, विमला देवी, फूलवंती देवी इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।