राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 99वां स्थापना दिवस मनाया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 99वां स्थापना दिवस मनाया गया।

कौस्तुभ केशरी

नौगढ़ (चंदौली) । देवखत महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान के बैनर तले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 99वें वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के बच्चों और कार्यकर्ताओं द्वारा पद संचलन किया गया।
पद यात्रा में शामिल लोगों ने घोष बजाकर और गीत गाकर पूरे बाजार में पद यात्रा निकाली। इस अवसर पर कृष्ण कुमार खंड करवा,
बसंत लाल केसरी, दिवाकर मिश्रा अधीक्षक, विजेंद्र कुमार पूर्ण कालिक कार्य कर्ता, अभिषेक कुमार देव पांडे, राजाराम, कन्हैया सोनू प्रदीप छात्रावास के समस्त बच्चे उपस्थित रहे।

इस पद यात्रा के माध्यम से, महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 99वें स्थापना दिवस को मनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Leave a Comment

428
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।