अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा एक निजी आईटीआई कॉलेज, परासपानी, कोटा, डाला के परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 300 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
जिला सेवायोजन अधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम के सोनभद्र डिपो में संविदा पर चालक की भर्ती, विजन इण्डिया सर्विसेज प्रा० लि० (हिण्डालको इण्डस्ट्रीज लि०, रेनूकुट, सोनभद्र), लैट्रीक स्टाफींग, नोएडा, मेराक्यू, दिल्ली, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लि०, वाराणसी, शिवशक्ति एग्रीटेक, वाराणसी, महादेव हनुमत, वाराणसी, एल०आई०सी०, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र, वोन इण्डिया सर्विसेज प्रा० लि०, नोएडा, टाटा ए०आई०ए०, सोनभद्र एवं एनएसडीसी वाराणसी इत्यादि कम्पनियों ने प्रतिभाग किया।
इस मेलें में विभिन्न पदों पर कम्पनियों द्वारा कुल 97 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
इस अवसर पर निजी आईटीआई कॉलेज के प्रबन्धक श्रीकान्त त्रिपाठी एवं प्रधानाचार्य संजय सिंह, सेवायोजन विभाग के सच्चिदानन्द, रोजगार मेला प्रभारी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, पवन कुमार सोनकर, यंग प्रोफेशनल सुरेन्द्र कुमार प्रजापति एवं मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।