700 परिवारों पर मंडराया बेघर होने का खतरा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 पीड़ितों ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर डीएम नामित पत्र सौपा

0 ओबरा तापी परियोजना परिषद के अंतर्गत संविदा मजदूर सफाई कर्मियों का मामला

सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी अनुसूचित मोर्चा जिला मंत्री इंजीनियर पंकज गौतम के नेतृत्व में सैकड़ो संविदा मजदूर सफाई कर्मी गरीब परिवार विरोध प्रदर्शन करते हुए न्याय की लगाई गुहार डीएम नामित पत्र संबंधित को सौपा।
इंजीनियर पंकज गौतम ने बताया कि ओबरा तापी परियोजना परिषद के अंतर्गत रह रहे संविदा मजदूर सफाई कर्मी गरीब व्यक्ति लोगों के जब तक स्थाई व्यवस्थापित या अस्थाई ना करते हुए उनको उजाड़ने का कार्य किया जा रहा है जिसमें ओबरा तापी परियोजना पर क्षेत्र के अंतर्गत रह रहे संविदा मजदूर सफाई कर्मी गरीब 700 परिवारों के लोगों को पूर्व में हुई वार्ता के अनुसार बेघर हो रहे पात्र लोगों की सूची प्रेषित कर दी गई है परंतु ओबरा तापी परियोजना के अधिकारियों द्वारा इन सभी को उजाडॉ जा रहा है डीएम से गुहार लगाया के बरसात के मौसम में जब तक सभी गरीब जनता की अस्थाई व्यवस्था न हो जाए तब तक इन्हें परिवार सहित उजाडॉ ना जाए ताकि यह सब घर एवं रोजगार से वंचित न हो सके एवं परिवार सहित सड़क पर रहने को बात ना हो सके।
वही पंकज गौतम ने बताया कि आए दिन तापी परियोजना के लोगों द्वारा घर तोड़ने का कार्य किया जा रहा है जिससे कि गरीब जनता सड़क पर आ रही है जिसको ज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी का ध्यान इस तरफ आकर्षित कराकर गरीबों को न्याय दिलाने की गुहार लगाई इस मौके पर सर्वेश सिंह अजय कुमार गोविंद शीला देवी सावित्री देवी शिव कुमारी सुंदर सुशील गुड्डू बलराम पप्पू राम अशोक कुमार अनिल गणेश आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment