झपट्टा मार कर मोबाइल चोरी करने वाले एक नाबालिग लड़के सहित 6 चोर गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

शक्तिनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बिहार, उ0प्र0 व अन्य राज्यों से चोरी मोबाइल बरामद

गिरोह के पास से विभिन्न कम्पनियों के 60 मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद , जिसकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये

सोनभद्र(उप्र)। जनपद पुलिस ने झपट्टा मारकर मोबाइल चोरी करने वाले अन्तर प्रान्तीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक नाबालिग लड़के सहित 6 लोगो को गिरफ्तार किया। जिनके पास से कुल 60 मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद किया ,जिसकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये पुलिस ने बताया है। इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अनपरा में रह कर आसपास के बाजारों में कपड़ा की फेरी करने वाले लोग झपट्टा मारकर लोगो से मोबाइल चोरी करते था। यह गिरोह चोरी की मोबाइल को कोलकाता सहित अन्य शहरो में बेच देते थे। पुलिस इनके पास से विभिन्न कम्पनियों की 60 मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद किया है। 

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भोकलो दास पुत्र स्व0 पिताम्बर दास निवासी ए-115 बीना कालोनी, थाना शक्तिनगर व हीरा लाल गुप्ता पुत्र यमुना राम निवासी बी-3 बीना कालोनी द्वारा थाने पर लिखित तहरीर दी गयी कि  बीते 24 अक्टूबर को सांयकाल 05.40 बजे अज्ञात 04 लड़के ने बीना मार्केट में झपट्टा मारकर मोबाइल लेकर भाग गए । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना शक्तिनगर पर धारा 304 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
आज शक्तिनगर थाना पुलिस द्वारा जयन्त मार्ग पर ऊर्जा द्वार तिराहे के पास संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि सण्डे मार्केट में कुछ अजनबी लड़कों द्वारा मार्केट में भीड़-भाड़ देखकर मोबाइल चोरी करने के फिराक में है। उक्त सूचना पर सण्डे मार्केट शक्तिनगर से शक्तिनगर पुलिस द्वारा झपट्टा मार (चोरी करने वाले) मोबाइल गिरोह के पांच अन्तर्राज्यीय अभियुक्तगण एवं एक नाबालिग लड़के के कब्जे से भिन्न-भिन्न कम्पनियों के 60 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग की धारा में 317(2), 317(4), 317(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ का विवरण: पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग वर्तमान समय में डिबुलगंज अनपरा में किराये पर रुम लेकर रह रहे है । हम सब लोग फेरी करके कपड़ा बेचने के बहाने उत्तर प्रदेश, बिहार व अन्य राज्यों में जाकर किराये पर रुम लेकर उस क्षेत्र के भीड़-भीड़ वाले स्थानों या आस-पास के बाजारों में जाकर लोगों की मोबाइलों को चोरी करके बिहार व बंगाल में बेचकर अच्छे पैसा पाते थे और मिले पैसे को हम सब आपस में बाट लेते थे । हम लोग अक्सर 4 से 6 माह में मोबाइल चोरी का काम करते थे । गिरफ्तार अभियुक्तगण के निशानदेही पर अनपरा के किराये के रुम से भिन्न-भिन्न कम्पनियों के 60 मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद किया गया ।

गिरफ्तार आरोपी: पुलिस ने एक नाबालिग सहित 6 लोगो को गिरफ्तार किया जिसमें कुन्दन कुमार महतो पुत्र कुलेश महतो निवासी ग्राम तीन पहाड़ थाम तीन पहाड़ जनपद साहेबगंज (झारखण्ड) उम्र लगभग 36 वर्ष , गौतम कुमार महतो पुत्र आनन्द प्रसाद महतो निवासी ग्राम तीन पहाड़ थाम तीन पहाड़ जनपद साहेबगंज (झारखण्ड) उम्र लगभग 39 वर्ष , अर्जुन मण्डल पुत्र राकेश मण्डल निवासी बास केला थाना तेलझाड़ी जनपद साहेबगंज (झारखण्ड) उम्र लगभग 18 वर्ष, गोविन्द कुमार महतो पुत्र स्व0 लक्ष्मी प्रसाद महतो निवासी ग्राम तीन पहाड़ थाम तीन पहाड़ जनपद साहेबगंज (झारखण्ड) उम्र लगभग 25 वर्ष , गोगा नोनिया पुत्र बेचन नोनिया निवासी ग्राम तीन पहाड़ थाम तीन पहाड़ जनपद साहेबगंज (झारखण्ड) उम्र लगभग 42 वर्ष और एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है।

आपराधिक इतिहास: गौतम कुमार महतो के खिलाफ बिहार, झारखण्ड और प्रयागराज में कुल 6 मुकदमा दर्ज है।
कुन्दन कुमार महतो के खिलाफ गोरखपुर में कुल चार मुकदमा पंजीकृत है।
गणेश उर्फ गोगा नोनिया के पुणे महाराष्ट्र में दो मुकदमा पंजीकृत है।
अर्जुन कुमार मण्डल के खिलाफ दुर्गापुर महाराष्ट्र में एक मुकदमा पंजीकृत है।

बरामद मोबाइल : – इन चोरों के पास से विभिन्न कम्पनियों विवो कम्पनी की 25 मल्टीमीडिया मोबाइल, ओप्पो कम्पनी की 08 मल्टीमीडिया मोबाइल, सैमसंग कम्पनी की 07 मल्टीमीडिया मोबाइल, रियल मी कम्पनी की 05 मल्टीमीडिया मोबाइल, वन प्लस कम्पनी की 04 मल्टीमीडिया मोबाइल , रेडमी कम्पनी की 03 मल्टीमीडिया मोबाइल , पोको कम्पनी की 03 मल्टीमीडिया मोबाइल, नारजो कम्पनी की 02 मल्टीमीडिया मोबाइल, आई फोन -01 , लावा-01 , मोटो जी-01 मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद किया गया।

पुलिस टीम में शामिल:- इन अन्तर प्रान्तीय चोरो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह,
सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी बीना, हे0का0 माघवेन्द्र सिंह, का0 दिनेश कुमार यादव, का0 सौरभ यादव, का मुकेश सोनकर शामिल रहे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।