अशोक
पिता अपनी ही बेटी को बेचने के लिए कर रहा था सौदा,
बेटी नही मानी तो 6 महीने से घर में ही कर दिया कैद,
कौशाम्बी। जिले में मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती को उसके पिता ने ही बेचने का प्रयास किया है। युवती के विरोध करने पर पिता ने उसे घर पर ही कैद कर दिया है। युवती छह महीने से घर के अंदर कैद है। आरोप है कि पिता और सौतेली मां उसे आए दिन पीटते हैं, खाना तक नहीं दिया जाता। पीड़ित युवती ने हाल ही में चुपके से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वायरल वीडियो में युवती ने बताया है कि उसकी मां की 19 साल पहले मौत हो गई थी। मां का निधन होते ही पिता ने दूसरी शादी कर ली। शादी के बाद पिता ने उसका ख्याल रखना बंद कर दिया। सौतेली मां भी आए दिन प्रताड़ित करने लगी। पीड़ित युवती की मानें तो उसने दूसरे के घरों में मजदूरी करके किसी तरह बीएससी तक पढ़ाई की। अब पिता विवाह का झांसा देकर उसका सौदा एक उम्रदराज व्यक्ति के साथ करना चाहता है। युवती ने इसका विरोध किया तो छह महीने पहले पिता ने उसको घर के अंदर ही कैद कर दिया।
घर में कैद युवती को भूखा प्यासा रखा जाता है। खाना मांगने पर सौतेली मां गाली-गलौज करती है। शोर मचाने पर मां-बाप पिटाई करते हैं। हाल ही में किसी तरह मोबाइल हासिल करके युवती ने अपना वीडियो बनाते हुए अपनी आपबीती बताई, साथ ही उसे वायरल भी कर दिया है। हालांकि सर्किल समाचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
इस मामले में मोहब्बतपुर पइंसा थाना प्रभारी अजय यादव का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में है। जांच कराई जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे,उसी प्रकार कार्रवाई की जाएगी।