आन लाइन गेम से फ्राड करने वाले 12 लोग गिरफ्तार, विदेशों तक फैला चोरों का गिरोह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अजीत सिंह

प्रयागराज। जनपद के यमुनानग की डीसीपी श्रद्धा पांडेय और उनकी टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। यमुनानगर की नैनी पुलिस ने 12 शातिर हाई टेक ठगों को गिराफ्तार किया है। ये ऐसे साइबर ठग है जो आन लाइन गेमिंग के माध्यम से अब तक करोड़ो रूपये का चूना लोगो को लगा चुके है।

डीसीपी श्रद्धा पांडेय इन शातिरों पर काफी दिन से नजर रख रही थी सुबूत मिलते ही पुलिस ने इनको पूरे गैजेट के साथ गिराफ्तार कर लिया,पकड़े गए लोग आन लाइन गेमिंग ऐप के माद्यम से एक ग्रुप भी बनाया था। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि ये गैंग इंटरनेशनल स्तर पर फ़्रॉड करता था पुलिस ने इन लोगो के पास से करोड़ो रुपयों के ट्रांजेक्शन का भी पता लगाया है।

पुलिस को काफी दिन से इस गेमिंग ऐप से फ़्रॉड की सूचना मिल रही थी पुलिस ने पहले इस गेमिंग फ़्रॉड पर जांच की और कड़ी से कड़ी जोड़ी तो कई राज़ खुले सटीक सूचना और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने रेड करके 12 लोगो को रंगे हाथ पकड़ लिया लिया ,पकड़े गए लोगो के पास से काफी संख्या में मोबाइल,के अलावा कई गैजेड बरामद हुए है इसके अलावा करोड़ो रुपयों का हिसाब किताब भी इनके पास से बरामद हुआ है।

डीसीपी श्रद्धा पांडेय ने बताया कि ये बड़ा ही शातिर और हाई टेक गैंग है इनसे पूछताछ के बाद आगे भी जांच की जाएगी जिससे कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती है।

Leave a Comment

428
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।