संवाददाता कौस्तुम केशरी “लकी”
नौगढ़ (चंदौली)। जिले के नौगढ़ तहसील में सड़क दुर्घटना घटना में एंबुलेंस पलट गई। घटना की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़े और पायलट और ईएमटी (EMT) विनीत कुमार को बाहर निकाला। विनीत कुमार को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
बुधवार रात नौगढ़-सोनभद्र मुख्य मार्ग पर एक 108 एंबुलेंस भैंस को बचाने की कोशिश में असंतुलित होकर नहर में पलट गई। इस हादसे में ईएमटी विनीत कुमार घायल हुए, जबकि पायलट दिनेश यादव बाल-बाल बच गए। भैंस की तत्काल मौत हो गई। यह हादसा रात करीब दो बजे हुआ, जब पायलट दिनेश यादव और EMT विनीत कुमार नौगढ़-सोनभद्र मार्ग पर एंबुलेंस चला रहे थे। मदनी गांव के पास अचानक एक भैंस सामने आ गई, जिसे बचाने की कोशिश में एंबुलेंस असंतुलित हो गई और नहर में पलट गई। पलटने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़े और किसी तरह पायलट और EMT को बाहर निकाला। EMT विनीत कुमार को चोटें आईं, जिन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
एंबुलेंस हादसे का नया खुलासा: रात 2 बजे डीजल भराने जा रही थी एंबुलेंस
नौगढ़ में हुए एंबुलेंस हादसे के बारे में नया खुलासा हुआ है। घटना के समय एंबुलेंस रात 2 बजे डीजल भराने जा रही थी। पायलट दिनेश यादव ने बताया कि वे एंबुलेंस में डीजल भराने के लिए निकले थे हालाकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इतनी रात को एंबुलेंस डीजल भरवाने क्यों जा रही थी।
एम्बुलेंस हादसे के बाद सवाल उठ रहे हैं कि दिन में कई चक्कर लगाने के बावजूद डीजल दिन में क्यों नहीं भरवाया गया। चिकित्सा अधीक्षक अवधेश पटेल ने बताया कि एंबुलेंस की पूरी आईडी निकाली जा रही है और जांच की जा रही है कि वह कब और कहां-कहां गई थी।