Search
Close this search box.

घर पर करनी है वूलन जैकेट की सफाई, ये आसान वॉशिंग टिप्स करें ट्राई, चुटकियों में गायब हो जाएगी सारी गंदगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हाइलाइट्स

वूलन जैकेट को धोने से पहले इस पर लगा लेबल जरुर चेक कर लें.
वूलन जैकेट को ब्रश से झाड़ कर धूल मिट्टी-रिमूव कर दें.

How to wash Woolen Jacket: सर्दी के कहर से बचने के लिए गर्म कपड़े तो सभी पहनते हैं. वहीं सर्दियों में वूलन जैकेट कैरी करना काफी आम बात है. वूलन जैकेट ठंड से बचाने के साथ-साथ स्मार्ट लुक देने में भी मददगार होती है. हालांकि गंदी होने के बाद वूलन जैकेट को घर पर धोना आसान नहीं होता है. मगर कुछ वॉशिंग टिप्स की मदद से आप वूलन जैकेट को घर पर मिनटों में क्लीन कर सकते हैं.

घर पर वूलन जैकेट धोते समय अक्सर कुछ गलतियां हो जाती है. जिससे जैकेट खराब हो सकती है. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं वूलन जैकेट धोने के टिप्स, जिसे फॉलो करके आप इसे बिल्कुल नए जैसा चमका सकते हैं. आइए जानें कैसे:

ये भी पढ़ें: गंदा हो गया है भारी कंबल? बिना पानी ऐसे करें साफ, नहीं पड़ेगी धूप में सुखाने की जरूरत

जैकेट का लेबल चेक करें
वूलन जैकेट के अंदर एक लेबल लगा होता है. जिसमें जैकेट को धोने और रख रखाव के तरीके मेंशन रहते हैं. ऐसे में वूलन जैकेट को धोने से पहले इस लेबल को जरुर पढ़ लें और दिए गए निर्देशों के अनुसार ही जैकेट को धोएं. वहीं अगर लेबल पर सिर्फ ड्राई क्लीन लिखा है तो इसे घर में धोने की गलती बिल्कुल ना करें.

जैकेट को पोछें
जैकेट को धोने से पहले इस पर लगी धूल-मिट्टी रिमूव कर दें. इसके लिए जैकेट को साफ जगह पर बिछाएं और फिर सॉफ्ट ब्रश से झाड़ कर जैकेट को क्लीन करें. वहीं जैकेट को आप गीले कपड़े से भी पोंछ सकते हैं. ऐसे में धोते समय जैकेट जल्दी साफ होगी और आपकी मेहनत भी बच जाएगी.

वॉशिंग मशीन की मदद लें
जैकेट को जल्दी धोने के लिए आप वॉशिंग मशीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि मशीन में वूलन जैकेट धोते समय माइल्ड शैंपू या बेबी शैंपू यूज करें. जिससे जैकेट पर हार्ड कैमिकल्स के साइड इफेक्ट नहीं होंगे. वहीं मशीन को भी वूलन मोड पर सेट कर दें. साथ ही स्पिन स्पीड को कम रखें. इससे आपकी जैकेट खराब नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: वाशिंग मशीन में कपड़े धोते समय ना करें ये गलती, 5 बातों का रखें खास ख्याल, नहीं रहेगा खराब होने का डर

वूलन जैकेट को सुखाएं
वूलन जैकेट को सुखाने के लिए सूखे तौलिए का इस्तेमाल करें. ऐसे में जैकेट को टॉवल पर रखकर हल्के हाथों से निचोड़ें. इससे जैकेट ढीली नहीं होगी और पानी भी आसानी से सूख जाएगा.

ये सावधानी बरतें
वूलन जैकेट को धोते समय गर्म पानी और हार्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करने से बचें. इससे जैकेट का कलर फीका पड़ सकता है और आपकी जैकेट खराब होने का भी डर रहता है. इसके अलावा 4-5 बार पहनने के बाद ही वूलन जैकेट को धोना बेहतर होता है. इससे जैकेट लम्बे समय तक नई बनी रहती है.

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks

Source link

Leave a Comment

2
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?