शिवम गुप्ता
काशी विद्यापीठ में मनाई गई पुरातन छात्र अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी की जयंती
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में पुरातन छात्र, स्वतंत्रता सेनानी, अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी की जयंती पर मगंलवार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। काशी विद्यापीठ के छात्र संघ भवन में स्तिथ आजाद जी की प्रतिमा पर कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने विश्वविद्यालय के अधिकारीगण, शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थियों के साथ माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान कुलपति ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी के स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान एवं उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि छात्रों को आजाद जी से प्रेरणा लेकर देश के योगदान में सहयोग करना चाहिए। आजाद जी ने हमेशा देश को सर्वोपरि रखा। कहा कि काशी विद्यापीठ के पुरातन छात्र चन्द्रशेखर आजाद जी स्वतंत्रता आंदोलन की गतिविधियों का संचालन इस विश्वविद्यालय से किया करते थे। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान चन्द्रशेखर आजाद भारत माता मंदिर परिसर स्तिथ ललित कला विभाग के तहखाने में छुपते और गोपनीय बैठक करते थे। इस मौके पर कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह सहित विश्वविद्यालय के अन्य गणमान्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।