अमित मिश्रा
शक्तिनगर (सोनभद्र) । अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को चंदुबहरा कुलडोमरी में एक 32 वर्षीय युवक की सर्पदंश से मौत हों गयी। परिजनों के मुताबिक अरविंद पुत्र रामजन्म अपने घर पर चारपाई पर सोया हुआ था कि करैत सांप नें चारपाई पर चढ़कर अरबिंद के छाती पर चढ़कर कान मे दंश लिया।हों हल्ला सुनकर परिजन ज़ब उठे तो सर्प चारपाई के निचे था। लोगों नें सांप कों किसी प्रकार पकड़कर कैद कर लिया। इलाज के लिए ग्रामीणों नें एक ओझा के यहाँ गए। जहाँ ओझा रात भर ओझाई करने पर भी अरबिंद कों होश नहीं आया। अरबिंद की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया। मृतक अरबिंद चार बच्चों का बाप था। स्थानीय लोगों नें बताया की घटना के समय परिजन डॉक्टर के पास गए होते तो शायद अरबिंद की जान बच सकती थी। लेकिन ओझाई के चक्कर मे मौत हों गयी।सुचना मिलने पर पहुंची पुलिस नें शव का पंचनामा कर पीएम के लिए दुद्धि रवाना कर जाँच पड़ताल मे जुट गयी।