एचआईवी से सुरक्षा व बचाव विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। राजकीय मेडिकल कालेज में सुरक्षा से संपूर्ण सुरक्षा तक एट रिस्क हिव नेगेटिव क्लाइंट के जन जागरुक हेतु एक एडवोकेसी मीटिंग कार्यशाला का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रधानाचार्य एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कि अध्यक्षता में कार्य क्रम आयोजित किया गया जिसमे उप्र राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के अधिकारी दिशा क्लस्टर के जिला कार्यक्रम अधिकारी डा० रोहित पाण्डेय, नागेन्द्रमणि मिश्रा द्वारा एचआईवी 4 कि बात जैसे कि एचआईवी किन किन कारणों से फैलता है तथा इसका बचाव क्या है साथ ही साथ एचआईवी कि जाँच और सुविधाओं के बारे में वृस्तित जानकारी दी गयी।

मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा० सुरेश कुमार सिंह ने एचआईवी से बचने उपाय भी बताये तथा लोगों को एचआईवी से सतर्क रहने का उपाय भी बताया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अश्वनी कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जीएस यादव, जिला क्षय रोग अधिकारी डा० आरजी यादव, प्रधानाचार्य डा० सुरेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० वी सागर, जिला समाज अकल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रम परिवर्तन अधिकारी, डीपीएम रिपुंजय श्रीवास्तव, डा0 एसएस पाण्डेय, डा0 जी रहमान, डा० प्रीतम पाठक, डा0 दीप्ती सिंह, डा0 मोनिका सिंह, डा0 वीके श्रीवास्तव, डा0 संदीप सिंह,आरडी कौशल, सुनील कुमार श्रीवास्तव परामर्शदाता,मयंक पाण्डेय (प्रबंधक), शिवशंकर सिंह, वाचस्पति मिश्रा, अशोक कुमार , अवनीश मिश्रा, अमित शुक्ला, अशोक, अभिजित समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।