आशा कार्यकत्री दुर्गावती देवी को ट्रक ने मारी टक्कर, डाक्टरों ने जिला अस्पताल किया रेफर।
संवाददाता कौस्तुम केशरी “लकी”
नौगढ़ (चंदौली) । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठक से लौटते समय आशा कार्यकर्ता दुर्गावती देवी को ट्रक ने मारी टक्कर।
बताया जा रहा है कि दुर्गावती देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में आयोजित बैठक में भाग लेकर आशा कार्यकर्ता अपने परिजन के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रही थीं । बटौवा मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी दी । दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस बुलाई दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ ले जाया गया ।
चिकित्सक सत्या सिंह ने घायल विजय कुमार को मामूली चोटें होने के कारण छुट्टी दी वही आशा कार्यकत्री दुर्गावती देवी की हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
परिजनों द्वारा दुर्गावती देवी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया । पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी । हरदहवा गांव की आशा कार्यकर्ता दुर्गावती देवी की हालत गंभीर परिजनों में चिंता।