पत्नी ने पति के साथ मिल प्रेमी की हत्या,शव सहेली के घर दफनाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अजीत प्रताप

मृतक शिवनाथ हरियाणा में साथ काम करने वाले विनोद की पत्नी से प्रेम करने लगा था

प्रतापगढ़। जनपद के फतनपुर थाना इलाके सुवंसा में रहने वाले विनोद गौतम, उसकी पत्नी पुष्पा ने बिहार के सीतामढ़ी मनियारी गांव के शिवनाथ शाहा की धारदार हथियार से हत्या कर शव को सहेली के घर में दफन किया। वही मृतक प्रेमी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच करती हुई हरियाणा पुलिस ने आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

हरियाणा के गुरुग्राम में विनोद उसकी पत्नी पुष्पा और शिवनाथ एक साथ रहकर प्राइवेट नौकरी करते थे। शिवनाथ विनोद की पत्नी पुष्पा से प्रेम करने लगा। एक माह पहले विनोद पत्नी को लेकर गांव आया तो शिवनाथ हरियाणा से चुपके से मिलने आ गया। विनोद ने पत्नी के साथ ही कुछ सहयोगियों संग मिलकर उसकी हत्या कर दी। मृतक के शव को विनोद ने पत्नी पुष्पा की सहेली के घर में दफनाया दिया।

मृतक की गुमशुदगी दर्ज कर मोबाइल के सहारे जांच कर रही हरियाणा पुलिस को सफलता मिली। हत्यारोपी पति, पत्नी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।