मतदाता जागरूकता अभियान ट्रॉफी अंडर-14 में सोनभद्र व अंडर-16 में भदोही बनी चैंपियन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। स्वीप सोनभद्र मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित अनपरा कॉलोनी के सीआईएसएफ मैदान में 19 से 22 मई तक अंडर-14 में 3 वनडे सीरीज में सोनभद्र ने भदोही को तीसरे वनडे में 6 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत के चैंपियन बनी तीसरे अंतिम वनडे में भदोही टीम 94 रनों पर सिमट गई जिसमें अर्पित, हर्षित ने 3-3, रणवीर ने 2, राजवीर ने 1 विकर लिए जवाब में सोनभद्र ने 19.2 ओवरों में 4 विकेट पर लक्ष्य पा लिया जिसमें हर्षित ने नाबाद 33 रनों की पारी खेलकर सोनभद्र को चैंपियन बनाया जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया । मैन ऑफ द सीरीज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज तीनों ही पुरस्कार सोनभद्र के अर्पित गिरी को दिया गया ।
अंडर-16 ट्राई सीरीज के फाइनल में भदोही ने देवरिया को 172 रनों से परास्त करके चैंपियन बनी तीसरी टीम प्रतापगढ़ दोनों मैच हारकर बाहर हो गयी ।
भदोही ने 25 ओवरों में 5 विकेट पर 254 रन बनाए जिसमें वसी ने नाबाद 73, यश ने 67 रन बनाए जवाब में देवरिया की टीम 14.5 ओवरों में 82 रनों पर सिमट गई देवरिया के तरफ से आशीष ने 31 रन बनाए, शादाब ने 5 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज दिया गया । मैन ऑफ द सीरीज भदोही के अमित मौर्या को दिया गया, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भदोही के वासी को दिया गया । मुख्य अतिथि पीएनबी बैंक के ब्रांच मैनेजर सचिन कुमार, एसडीओ पीसीएल अतिकुर रहमान, राजपूत सन्स गजेंद्र प्रताप सिंह, संजय उपाध्याय एवं हेमंत उपाध्याय, बृजेश शर्मा, अभिषेक, देवरिया कोच एसपी सिंह,भदोही कोच इसराइल अंसारी, अम्पायर अरबाज़, ऋषभ, स्कोरर सुशील गिरी, सोनू,मोनू उपस्थित रहे

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।