ट्रांसफार्मर जलने से खफा ग्रामीणों नें हाइवे किया जाम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

फोटो परिचय -बीना क्षेत्र के बांसी मे रविवार कों जाम लगाते ग्रामीण

शक्तिनगर (सोनभद्र) । ट्रांसफार्मर जलने से खफा दर्जनों महिलाओं व पुरुषो नें रविवार दोपहर लगभग 3:30 बजे बीना क्षेत्र के बांसी मे हाइवे जाम कर जमकर आक्रोश जताया।आरोप था की उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना बेहाल हो गया। बिजली विभाग को सूचित करने के बावजूद भी ट्रांसफार्मर नहीं लगा। जिससे स्थिति गंभीर बनी हुई थी। सूचना मिलने पर पहुंचे थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह के साथ बीना चौकी प्रभारी संजय कुमार सिंह ने किसी तरह आक्रोशित महिलाओं को समझा बूझकर शांत कराया लेकिन उसके बाद महिलाओं ने उपकेंद्र जाकर घेराव कर दिया। हाइवे जाम से लगभग एक घंटे जाम मे लोग फंसे रहे।बड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर पुलिस ने हटाया। बिजली विभाग ने आश्वासन दिया कि सोमवार तक ट्रांसफार्मर लग जाएगा। तब जाकर मामला शांत हुआ।जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों नें बताया की 250 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते रात जल गया था। जिससे लगभग 200 घरों की बिजली ठप थी।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।