Search
Close this search box.

शराब की दुकान से शराब चोरी, फरार चोरों की तलाश जारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

शराब की दुकान से 66 बोतल शराब चोरी, फरार युवकों की तलाश जारी

शटर के निचे से 66 पीस अंग्रेजी शराब चोरी, घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद

शक्तिनगर (सोनभद्र)। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते देर रात एनसीएल बीना खदान स्थित एक शराब की दुकान से 66 पीस अंग्रेजी शराब चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। शराब दुकान संचालक कमलेश ने जब सुबह उठकर देखा तो पेटी फटा हुआ था। जिसमे से 66 पीस क्वार्टर अंग्रेजी शराब की बोतल चोरी हों गयी थी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद तीन युवक घटना के वारदात को अंजाम देने की पुष्टि की गई है। घटना की जानकारी बीना पुलिस को दी गई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जायजा लेते हुए फरार युवकों की तलाश शुरू कर दी है। अंग्रेजी दुकान संचालक कमलेश ने बताया कि सटर के निचे से उक्त युवकों द्वारा अंग्रेजी शराब चोरी की गयी है। इससे पूर्व श्याम बिहारी के आवास के सामने खड़ी ट्रैक्टर से बैटरी चोरी होने के साथ अनिल केशरी के राशन दुकान से गल्ले मे रखा नगदी चोरी हुई थी। फिलहाल पुलिस अभी तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। बीना चौकी प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि फरार युवकों की तलाश की जा रही है। जल्द ही कारवाई की जाएगी।

Leave a Comment

2
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?