Search
Close this search box.

झारखंड बॉर्डर पर बिलासपुर गांव में फायरिंग करके बैंक लूटने का असफल प्रयास

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वीरेंद्र कुमार

विंढमगंज (सोनभद्र) । थाना से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर झारखंड राज्य के गढ़वा जिला में नगर ऊंटरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बिलासपुर गांव में स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक को लूटने के इरादे से आए 3 अज्ञात अपराधियों ने बैंक में फायरिंग कर दी। फायरिंग में बैंक मैनेजर जितेन्द्र सिंह मीना बाल बच गए।

गोली बैंक मैनेजर के चैंबर में लगे कूलर को चीरते हुए दिवाल में लगी। गोली लगने के बाद कूलर में तेज आवाज होने लगी। जिसके बाद अपराधी फरार हो गए। मौके पर बैंक में मौजूद स्थानीय ग्रामीण चंदन कुमार ने बताया कि वे पैसा डिपोजिट करने आए थे। 2 बजकर 48 मिनट के करीब तीन लोग मास्क लगाकर आए।

एक व्यक्ति बैंक के गेट के पास खड़ा हो गया। जबकि दो लोग बैंक में आते ही सभी ग्राहकों को एक जगह बैठ जाने की चेतावनी दी। इसके बाद दो अपराधी चतुर्थ वर्गीय कर्मी मंटू का मोबाइल छिन कर पटक दिया। उसके बाद बैंक मैनेजर के चैंबर में घुसकर मोबाइल छिन कर पटकने का प्रयास किया। जिसका विरोध मैनेजर करने लगे। इसी दौरान एक अपराधी बैंक मैनेजर के सर पर रिवॉल्वर के बट से मारते हुए फायरिंग कर दी। घटना के वक्त बैंक में 10 से 15 ग्राहक मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी अपराधी बाइक से आए थे। एक बाइक यूपी की ओर जबकि दूसरे बाइक से अपराधी श्री बंशीधर शहर की ओर भाग निकले।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक दल बल के साथ बैंक पहुंच कर बैंक मैनेजर सहित अन्य कर्मियों से पूछताछ कर मामले के बारे में जानकारी लिया। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी गहनता से जांच पुलिस कर रही है। वहीं घटना के बाद स्थानीय बॉर्डर पर विंढमगंज थाने के उप निरीक्षक सुरेश चंद्र यादव के द्वारा झारखंड की ओर से आने वाले मोटरसाइकिल व चार चक्के की वाहनों की गहन तलाशी करना शुरू कर दिए।

Leave a Comment

News Express Bharat
289
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat