Search
Close this search box.

बेरोजगार ग्रामीणों ने क्रेशर प्लांट पर काम दिलाए जाने की मांग किया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सुकृत ग्राम पंचायत के क्रेशर प्लांट में कार्य न दिए जाने पर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

0 अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डीएम नामित सौपा पत्र बुलंद की आवास

सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को ग्राम पंचायत सुकृत के दर्जनों ग्रामीणों ने क्रेशर प्लांट मलिक व खदान मालिक के द्वारा मशीन लगाकर कर कराया जा रहा है कार्य जबकि जिला स्तरीय आदेश है कि ग्रामीणों के मदद से कार्य कराया जाए मजदूरों के जीव कोपार्जन पर विशेष ना ध्यान देकर ठेकेदारों के द्वारा किया जा रहा मनमाना इसके विरोध में विरोध प्रदर्शन करते हुए डीएम नामित ज्ञापन प्रतिनिधि को सौपा गया।
सुकृत ग्राम पंचायत प्रतिनिधि रमाशंकर मनोज कुमार व दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि पहले गांव के समीप प्रेशर प्लांट व खदानों में ग्रामीणों द्वारा कार्य कराया जा रहा था काफी दिनों से वह बंद कराकर बड़े-बड़े मशीनों से कर कराया जा रहा है जिस गांव के बेरोजगारों के आगे बेरोजगारी प्रतीत हो रही है ग्राम प्रधान हीरावती देवी ने बताया कि सुप्रीम में क्रेशर प्लांट व खदान मालिकों का गांव में नागरिकों के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है खदान में ब्लास्टिंग से मकान के ऊपर पत्थर के टुकड़े करता जमा हो रहे हैं जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा किया कर खनन किया जा रहा है खदान से निकली हुई मिट्टी ग्रामीणों के जमीन पर फेंक कर वहां पहाड़ बना दिया जा रहा है खदान मालिकों की जितनी जमीन पट्टा है उससे अधिक जमीनों पर जबरन खनन कार्य किया जा रहा है वही ग्रामीणों के ऊपर पत्थर गिरने से क्यों की मृत्यु हो चुकी है खदान द्वारा किए जा रहे गहरी पत्थर तोड़ाई से पानी का लेयर नीचे चला गया है वहीं ग्रामीणों को पानी की सुविधा भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है प्रदूषण से हो रही बीमारियों से भी नहीं मिल रहा निजात सड़कों पर टैंकर द्वारा अपनी छिड़काव भी नहीं कराया जा रहा है पहले ग्रामीण हाथ से पत्थर तोड़ते थे तो उनके रोजी-रोटी भरण पोषण गरीबों का होता था अब वह मशीनों से कराकर उनके पेट पर लात मारा जा रहा है उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है वहीं ग्रामीणों के रोजी रोटी पर संकट खड़ा हुआ है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी का ध्यान इस तरफ आकर्षित करते हुए मजदूर को खदानों में कार्य करने की अनुमति दिलाने वह मूलभूत सुविधा पानी लाइट की व्यवस्था करने की गुहार लगाई इस मौके पर राजेश कुमार तेज प्रताप दीपक अजय कुमार विकास सोनू उपेंद्र कुमार धर्मेंद्र कमलेश जयप्रकाश सोनू विमलेश सुजीत रामलाल रामबाबू सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

News Express Bharat
15
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat